- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1992
भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में लाया जा सकता है?
उत्तर : लोक सभा में या राज्य सभा में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 1999
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा
उत्तर : 6 घण्टे ,
MPPCS (Pre)
, 1992
तिथि निर्धारक रेखा कहां स्थित है
उत्तर : 180 डिग्री देशान्तर पर,
UPPCS (Pre)
, 1992
किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मार्ग बनाना चाहिए
उत्तर : देशान्तर को, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
गुजरात के सबसे पश्चिमी गांव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगु के समय में कितने घंटे का अंतराल होगा?
उत्तर : 2 घंटा,
UPPCS (Pre)
, 1992
सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
उत्तर : 8,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस तारीख को सबसे बड़ा दिन होगा?
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 1992
ग्रहों के बारे में क्या सत्य है
उत्तर : ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं ,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस तिथि को दिन और रात बराबर होते है?
उत्तर : 23 सितम्बर,
MPPCS (Pre)
, 1992
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुचने में समय लगता है
उत्तर : 8 मिनट 17 सेकंड,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2005
एवरेस्ट पर चढ़ने वाली द्वितीय भारतीय महिला हैं
उत्तर : संतोष यादव,
MPPCS (Pre)
, 1992
दक्षिणी आल्प्स पर्वत मालाए स्थित है
उत्तर : न्यूजीलैंड में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
दक्षिण अमेरिका का वह पठार जहां खनिजों का भंडार है
उत्तर : पैटागोनिया का पठार,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
पठार पर स्थित नगर है
उत्तर : मैड्रिड,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली होती है
उत्तर : व्यापारिक पवनें,
UPPCS (Pre)
, 1992
गोबी मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : मंगोलिया में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1993
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
वेल्ड घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका ,
UPPCS (Mains)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 2015
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण पश्चिम भारत में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ओजोन परत बनाती है
उत्तर : पृथ्वी की सतह से 15-20 किमी. ऊपर वायुमंडल की परत,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है।
उत्तर : स्वेज नहर,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?
उत्तर : सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास,
UPPCS (Pre)
, 1992
वोल्गा नदी गिरती है
उत्तर : कैस्पियन सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1992
सीन नदी प्रवाहित होती है
उत्तर : पेरिस से होकर ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 1992
सबसे छोटा महाद्वीप है
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Pre)
, 1992
समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है
उत्तर : उत्तरी ध्रुव,
38th BPSC (Pre)
, 1992
कौन फसल जैव ईधन के रूप में प्रयुक्त नहीं की जा सकती?
उत्तर : मसूर, चुकन्दर, गेहूं ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 1992
अफ्रीकी देश जाम्बिया में तांबे के विपुल भंडार है फिर भी इस देश की आर्थिक प्रगति नहीं हो सकी, क्योंकि यह
उत्तर : समुद्री बंदरगाह नहीं है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
वियना किस देश की राजधानी है
उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
उत्तर : पंजाब में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
सिनकोना के वृक्ष पाये जाते है
उत्तर : हिमालय की तराई,
UPPCS (Mains)
, 1992
सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है?
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Pre)
, 1992
तमिलनाडु एवं कर्नाटक का जल विवाद संबंधित है
उत्तर : कावेरी,
MPPCS (Pre)
, 1992
हिमाचल प्रदेश बांध अब सतलज नदी पर बनाया जा रहा है, इस बांध को बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : भाखड़ा बांध में आने वाली तलछट मिट्टी को रोकना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
जल विद्युत परियोजनाओं में से कौन-सी परियोजना भारत ने भूटान के सहयोग से बनाई है?
उत्तर : चुक्का बांध,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
उत्तर : 5 फीट 6 इंच,
38th BPSC (Pre)
, 1992
1988 में अंटार्कटिका महाद्वीप पर भारत ने अपना दूसरा वैज्ञानिक शोध केन्द्र ‘मैत्री’ स्थापित किया था। इस शोध केन्द्र का प्रमुख कार्य है
उत्तर : समुद्री जैवशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
नेपानगर जाना जाता है
उत्तर : अखबारी कागज ,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2006
केन्द्र सरकार नहीं लगाती है
उत्तर : मनोरंजन कर,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘रियो डी जनेरियों’ में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं विकास सम्मेलन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है।
उत्तर : जिसमें वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा इंफ्रारेड विकिरण शोषित कर लिए जाने से वायुमंडल का तापमान बढ़ता है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992