- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उप-राष्ट्रपति
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम से कम कितने वर्ष के दंड का प्रावधान है?
उत्तर : एक वर्ष ,
MPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
उत्तर : राज्य सरकार को ,
MPPCS (Pre)
, 2014
किसी उच्च न्यायालय ने अपने महत्त्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर-टी-आई- आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए?
उत्तर : मद्रास उच्च न्यायालय,
UPPCS (R.I.)
, 2014
15वीं लोक सभा में कुल सदस्यों में महिला सदस्यों का अनुपात था
उत्तर : 10% से कम ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
15वीं लोक सभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या थी
उत्तर : तीन महिला सांसद ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन राज्य सभा का सदस्य होते हुए भी लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
उत्तर : मंत्री जो राज्य सभा का सदस्य हो,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान में क्या कथित है?
उत्तर : राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा, संसद राष्ट्रपति और दो सदनों में मिलाकर बनेगी,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
उत्तर : उपराष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2013
व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?
उत्तर : अनुदान का अनुरोध ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है?
उत्तर : क्रमशः दो और एक के अनुपात में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार किसकी सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय क्या उपधारित कर सकता है?
उत्तर : दुष्प्रेरण, सामान्य आशय,सामान्य उद्देश्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन क्या पूर्णतः निषिद्ध है?
उत्तर : गिरफ्तारी पूर्व जमानत,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसी पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो किस रैंक से कम न हो?
उत्तर : उप-अधीक्षक ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
उत्तर : सामूहिक जुर्माना आरोपित करना ,
MPPCS (Pre)
, 2013
संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को कब भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई
उत्तर : 15 जून, 2005 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
संसद के अधिकारियों में सम्मिलित हैं
उत्तर : लोक सभा के अध्यक्ष_ लोक सभा के उपाध्यक्ष_ लोक सभा के महासचिव_ राज्य सभा के सभापति,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद-249 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
किसके बारे में संसदीय समिति गठित नहीं की गई हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यक कल्याण के बारे में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध किस श्रेणी के हैं?
उत्तर : संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय,
MPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार कहाँ तक है
उत्तर : संपूर्ण भारत पर,
MPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 कब प्रवृत्त हुआ है?
उत्तर : 30 जनवरी, 1990 ,
MPPCS (Pre)
, 2012
, 2015
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्न में से किस एक सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : अधिमानी स्थिति का सिद्धांत,
MPPCS (Pre)
, 2012
शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
उत्तर : पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना,
MPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों को विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है
उत्तर : शीघ्र विचारण,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय विधान के प्रावधानों के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों/विशेषाधिकारों के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
कौन-सी विधियां भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं?
लोक सभा निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची किसके निर्देशन और नियंत्रण में तैयार की जाती है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2011
वर्तमान में लोक सभा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?
उत्तर : 70 लाख,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
राज्य सभा में होते हैं
उत्तर : 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राज्य सूची में शामिल विषय पर संसद की शक्तियां आधारित है
उत्तर : राज्य सभा 2/3 बहुमत से यह निर्धारित करें तभी (अधिकतम एकबार में 1 वर्ष के लिए),
UPPCS (Mains)
, 2011