- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पंचायती राज व सामुदायिक विकास
भारत की राजव्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं क्या है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपने पद पर 62 वर्ष तक आयु तक आसीन रहते हैं_ जिस राजनैतिक दल को चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त होती है वह राष्ट्रीय स्तर का दल होता है_ कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निस्तारण अध्यक्ष, लोक सभा द्वारा किया जाता है_ संज्ञेय अपराध वह अपराध है, जिसमें बिना वारंट गिरफ्रतारी की जा सकती है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
ताशकंद समझौता कब हुआ?
उत्तर : भारत और पाकिस्तान के मध्य (10 जनवरी, 1966),
UPPCS (Pre)
, 2002
शिमला समझौता कब हुआ?
उत्तर : 2 जुलाई, 1972 (भारत और पाकिस्तान) ,
UPPCS (Pre)
, 2002
फरक्का समझौता किससे संबंधित है?
उत्तर : भारत- बांग्लादेश, 12 दिसंबर, 1996 ,
UPPCS (Pre)
, 2002
‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय किसका आदर्श है?
उत्तर : ऑल इंडिया रेडियो ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
तास कहाँ की समाचार एजेंसी है?
उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)
, 1999
जापान की संसद को क्या कहा जाता है?
उत्तर : डाइट (Diet),
MPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता नियमित की गई है?
उत्तर : 19(1)(d-e), 301, 301 से 307,
UPPCS (Pre)
, 1999
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1982 में,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय थल सेना की ऑपरेशरनल कमांड्स कितनी हैं (जून, 1999 के अनुसार)?
उत्तर : 5,
MPPCS (Pre)
, 1999
किन देशों ने लिट्टे को प्रतिबंधित किया है?
उत्तर : भारत, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Mains)
, 1998
संयुक्त राष्ट्र संघ कब आरंभ हुआ था?
उत्तर : 1945,
MPPCS (Pre)
, 1996
श्री आर-एन- पाठक से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में निर्वाचित दो अन्य भारतीय न्यायमूर्ति रहे
उत्तर : बी.आर. राव व नगेन्द्र सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
कौन देश संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं है?
उत्तर : स्विट्जरलैंड,
UPPCS (Pre)
, 1996
किस भारत-पकिस्तान संघर्ष के परिणामस्वरूप बांग्लादेश स्थापित हुआ?
उत्तर : दिसम्बर, 1971,
MPPCS (Pre)
, 1996
‘फोर्थ एस्टेट’या ‘चतुर्थ स्तंभ’क्या है?
उत्तर : प्रेस ,
UPPCS (Pre)
, 1995
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां है?
उत्तर : हेग,
UPPCS (Pre)
, 1994
BPSC (Pre)
, 2011
लैरी प्रेसलर किससे संबद्ध हैं?
उत्तर : क्लिंटन द्वारा प्रस्तावित पाकिस्तान को सैनिक सहायता की आलोचना,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘मोसाद’ क्या है?
उत्तर : इस्राइल गुप्तचर संगठन ,
MPPCS (Pre)
, 1994
इस्राइल पी-एल-बो- समझौता कब हुआ?
उत्तर : 13 सितंबर, 1993,
MPPCS (Pre)
, 1994
वह कौन भारतीय है? जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय युद्ध विरोधी संगठन का अध्यक्ष 1988 में नियुक्त किया गया था?
उत्तर : नारायण देसाई,
UPPCS (Mains)
, 1994
अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में पहली प्राइमरी कहां होती है?
उत्तर : न्यू हैम्पशायर,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ब्रिटिश समाचार पत्रें का केंद्र कौन-सा है?
उत्तर : फ्लीट स्ट्रीट,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ऑपरेशन सिद्धार्थ किससे संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 1992
विदेश में सर्वप्रथम भारत महोत्सव कहां आयोजित हुआ?
उत्तर : ब्रिटेन 1982,
UPPCS (Pre)
, 1991
वह कौन सा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दंडनीय है, और जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दंडित नहीं किया जा सकता?
उत्तर : आत्महत्या,
MPPCS (Pre)
, 1991
भारत के प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना अगस्त, 1986 में कहां हुई थी?
उत्तर : बेंगलुरू,
UPPCS (Pre)
, 1990
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1963
केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1964
भ्रष्टाचार निरोधक कानून कब लागू किया गया?
उत्तर : 1988
निर्वाचक मंडल द्वारा किसका निर्वाचन होता है?
उत्तर : राष्ट्रपति
राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राज्यपाल
अमेरिकी-पी-एल-ओ- समझौता अमेरिकी सहायक को आणविक क्षमता के विकास से जोड़ना से संबंधित संशोधन क्या है?
उत्तर : प्रेसलर संशोधन
चकमा शरणार्थी किस देश से संबंधित है?
उत्तर : बांग्लादेश
पेरेस्त्रोइका का संबंध किससे है?
उत्तर : गोर्बाचोव
भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा की शपथ कौन लेता है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति