- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्य शृंखला
‘दबाव समूह’ का अर्थ बोध कराता है।
उत्तर : नीति संबंधी निर्णयों को नियंत्रित करने हेतु प्रभाव डालने वाला समूह,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2003 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित है।
उत्तर : भोपाल में,
MPPCS (Mains)
, 2004
जयंत पाटिल समिति संबंधित है।
उत्तर : अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रें के विकास से ,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है।
उत्तर : जो पर्यावरण के अनुकूल है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘दृष्टि- 2025’ का संबंध है।
उत्तर : खाद्य उत्पादन में वृद्धि से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
कमैया प्रणाली है।
उत्तर : नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है ,
UPPCS (Pre)
, 2003
सुपर बाजार होता है एक
उत्तर : फुटकर विक्रय संग्रह ,
UPPCS (Mains)
, 2003
केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।
उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र जोर देता है
उत्तर : उत्पादक के दृष्टिकोण पर,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।
उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में इस अधिकार की व्यवस्था नहीं है।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्गों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में छूट,
MPPCS (Pre)
, 2001
ISO (आई. एस. ओ.) 14001 है।
उत्तर : एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकायों को दिया जाता है,,
UPPCS (Pre)
, 1999
केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरूस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पटटे पर दिए जाते है।
उत्तर : जलधारा योजना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।
उत्तर : मदन मोहन मालवीय जी (भारत रत्न, 2015) ,
MPPCS (Pre)
, 1995
राज्य एंव राष्ट्रीय लैड यूज बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैड रिर्सोसेज कंजर्वेशन एंव डेवलपमेंट कमीशन जिन समस्याओं से मुख्यतः जुड़े हुए हैं उनका संबंध है।
उत्तर : खेती योग्य भूमि की पहचान एंव उसके विकास से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं
उत्तर : एन.के.सिंह (N.K.Singh)
‘पूँजी का संग्रहण’ पुस्तक का लेखक है
उत्तर : श्रीमती जॉन रॉबिन्सन