- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्य शृंखला
पार्थ सारथी सोम ने किस विषय पर संस्तुति दी?
उत्तर : कराधान,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अशोक गुलाटी का संबंध है
उत्तर : कृषि से,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय अर्थव्यवस्था नियोजन व राज्य स्तरीय सुधार से संबंधित व्यक्ति कौन है?
उत्तर : अरविंद पनगढि़या,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
एम. गोविन्दा राव जो 14वें वित्त आयोग के सदस्य थे इनका संबंध था
उत्तर : राजकोष नीति,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
नेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च अवस्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा में कितने संशोधनों से पारित हुआ
उत्तर : 09,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय नीति प्रक्रियाओं में कौन ऐसी विशिष्ट उपलब्धि नहीं है? जिससे कि महिला सशक्तिकरण को अप्रत्यक्ष रूप में निम्न के समान बताया जाए।
उत्तर : राजनीतिक चयन ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो रूझान पैदा करती है।
उत्तर : उपभोक्तावाद की ओर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘ट्रांजैक्शन शुल्क’ जिसे ग्राहकों से वसूल करना सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश द्वारा रोक दिया गया, संबंधित है।
उत्तर : हवाई यात्रा से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 संविधान की किस अनुसूची में अंतर्निहित है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची,
UPPCS (Pre)
, 2013
सब्जी वाली फसलों के लिए कैसा बाजार उपयुक्त होता है।
उत्तर : अति अल्पकालीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जब कुल उत्पाद स्थिर होता है, तो सीमांत उत्पादन होगा
उत्तर : शून्य,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
एगमार्क का संबंध है।
उत्तर : गुणवत्ता मानक से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर है।
उत्तर : आगरा, दिल्ली, जयपुर,
UPPCS (Pre)
, 2013
गैर-आर्थिक घटकों में से नहीं है, जो आर्थिक विकास में योगदान देते हैं।
उत्तर : भ्रष्टाचार,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अथावाना (Athavana) का मतलब है।
उत्तर : भू-राजस्व विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
गांधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है।
उत्तर : न्यास पर,
UPPCS (Pre)
, 2013
1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रथम भारतीय कौन थे।
उत्तर : श्रीमती हंसा मेहता,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
POCSO (पी. ओ. सी. एस. ओं) Protection of Children from sexual offence act (POCSO) कानून का संबंध है।
उत्तर : बच्चों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वेल्थ ऑफ नेशंस के लेखक है।
उत्तर : एडमस्मिथ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘यमुना एक्सप्रेस- वे है।
उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक (165.53 किमी.),
UPPCS (Mains)
, 2012
इंडियन इकोनॉमीः गांधीयन ब्लूप्रिंट’ नामक पुस्तक लिखी है।
उत्तर : चरण सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘ट्रस्टीशिप’ की अवधारणा प्रस्तुत की थी।
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2007 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है।
उत्तर : प्रिया विलेज रोड शो,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : अहमदाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
देश का पहला इन्वेस्टमेंट एंव मैनुफैक्चरिग जोन है।
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘प्रोजेक्ट ऐरो’ (Project Arrow) का संबंध किसके आधुनिकीकरण से है।
उत्तर : डाकघर,
UPPCS (Mains)
, 2010
हरियाली कार्यक्रम का संबंध है।
उत्तर : जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से ,
UPPCS (Mains)
, 2010
आर्थिक समीक्षा को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय का ,
UPPCS (Mains)
, 2010
कल्प योजना संबंधित है।
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण किस संसदीय समिति द्वारा किया जाता हैं।
उत्तर : पब्लिक एकाउंटस कमेटी (PAC),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।
उत्तर : एडम स्मिथ,
MPPCS (Pre)
, 2010
क्रेता का बाजार कहलाता है जहां
उत्तर : मांग से आपूर्ति अधिक हो,,
UPPCS (Mains)
, 2010
त्ठप् का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2010
जब भारत को विदेशी बैंको में सोना रखना पड़ा उस समय भारत को प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
गैर-घरेलू गैस सिलेंडरों में भरी LPG का भार किग्रा में होता है।
उत्तर : 19.0 kg,
UPPCS (Pre)
, 2009
व्यावसायिक संपत्तियों के न्यासिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
उत्तर : महात्मा गाँधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘क्षतिपूर्ति’ का सिद्धांत लागू नहीं होता।
उत्तर : जीवन बीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2009
विलियम डिक्ससर का संबंध है
उत्तर : चलचित्र फिल्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2009