- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पारिस्थितिकी
कर समूह जो केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किए जाते हैं, राज्यों के साथ बांटा जाता है
उत्तर : उत्पाद कर, आय पर उपकर, तटकर,
UPPCS (Mains)
, 2004
केन्द्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत है
उत्तर : सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ तथा निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2003
केन्द्र सरकार के गैर योजनागत व्यय में सबसे बड़ी मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010
सामान्य रूप से भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : केन्द्रीय अनुदान एवं संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।
उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है ,
UPPCS (Mains)
, 2003
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?
उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है,
UPPCS (Mains)
, 2003
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2001
वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन सा एक कर केंद्र सरकार, उ.प्र. सरकार के साथ नहीं बांटती है
उत्तर : तट कर,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत सरकार ने किस वर्ष के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश किया गया था
उत्तर : वर्ष 1996-97 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 1997
वित्त मंत्रलय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना, 1977’ लागू की गई थी
उत्तर : 1 जुलाई, 1997-31 दिसंबर 1977 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
वित्तीय नीति का संबंध
उत्तर : कर लगाने और शासन के व्यय से संबंधित है,
MPPCS (Pre)
, 1996
कंपनी कर वह है, जो लगता है
उत्तर : कंपनी की आय पर,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद कर व तटकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है
उत्तर : मुद्रास्फीति,
UPPCS (Pre)
, 1993
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : ब्रिकी कर,
UPPCS (Pre)
, 1993
केन्द्र सरकार नहीं लगाती है
उत्तर : मनोरंजन कर,
UPPCS (Pre)
, 1992
प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1991
किसी देश में आय का पुनर्वितरण करने का सर्वात्तम मार्ग है
उत्तर : प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान