- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जैव उर्वरक
तडित चालक किस प्रकार इमारतों को नष्ट होने से बचाते है?
उत्तर : विद्युत आवेश को पृथ्वी तक प्रतिस्थापित करके
UPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ध्वनि का वायु में वेग अनुमानत है
उत्तर : 330 मीटर/ से.
42nd BPSC (Pre)
, 1997
किस तरंग की लम्बाई सबसे अधिक होती है
उत्तर : रेडियों तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 1996
एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था। एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रखकर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती है इसका कारण है,
उत्तर : ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1995
‘पराध्वनिक जेट’ की उड़ान के कारण क्या होता है
उत्तर : ओजोन लेयर में बाधा
MPPCS (Pre)
, 1993
मनुष्यों के लिए शोर की सहन-सीमा करीब-करीब होती है
उत्तर : 85 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 1993
एक रेडियों स्टेशन से 30 मीटर बैंड पर प्रसारण प्राप्त होता है। इस स्टेशन द्वारा घोषित वाहक तरंगों की आवृत्ति है
उत्तर : 10 MHz
RAS/RTS (Pre)
, 1993