- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खनिज संसाधन
अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)
, 2005
विन्ध्य शैलों में जिसके वृहद भंडार पाए जाते हैं, वह है
उत्तर : चूना पत्थर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत में कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास संबंधित रहा है
उत्तर : कोयला की खोज से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2004
अंकलेश्वर (जिला भरूच गुजरात) प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोल के भंडार के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
‘हाइड्रोजन विजन-2025’ संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत के सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं
उत्तर : झारखंड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2009
लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है
उत्तर : जिसमें कार्बन की मात्र 35-40 प्रतिशत है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि- द्वारा भारत के किस भाग में प्राकृतिक गैस के प्रचुर भंडार का पता लगाया गया है?
उत्तर : आंध्र अपतटीय क्षेत्र में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
नोआमुण्डी अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2002
ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन-सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
उत्तर : मोनोजाइट,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : अभ्रक का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
चांदी का भंडार पाया जाता है
उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2001
खेतड़ी में भंडार है
उत्तर : तांबा का,
UPPCS (Pre)
, 2001
तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं
उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?
उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?
उत्तर : गुजरात,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है
उत्तर : बिहार वर्तमान (झारखण्ड), मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कोयला क्षेत्रें में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक हैं?
उत्तर : झरिया, रानीगंज,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है, लगभग
उत्तर : 80 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 1998
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्यूमिनियम का,
UPPCS (Pre)
, 1997
एस्बेस्टस का खनन किया जाता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में खनिज उत्पादन में समृद्ध राज्य पहचानिए
उत्तर : बिहार , वर्तमान में झारखंड,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में लौह अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?
उत्तर : धारवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
खनिज उत्पादन स्थित है
उत्तर : मयूरभंज ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 1994
भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
उत्तर : पंजाब में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहां पाया जाता है?
उत्तर : मकराना (राजस्थान),
UPPCS (Pre)
, 1992
संगमरमर क्या है
उत्तर : कायान्तरित चट्टान ,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन लौह क्षेत्र है?
उत्तर : कुंद्रेमुख (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
मकुम (असम) में पाया जाता है
उत्तर : कोयला
डल्लीराजहरा (छत्तीसगढ़) में पाया जाता है
उत्तर : लौह अयस्क
कोरापुट (ओडिशा) में भंडार है
उत्तर : बॉक्साइट के
जयंती कोयला खदान है
उत्तर : झारखंड में