- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
जलियांवाला बाग नरसंहार और अमृतसर कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ?
उत्तर : 13 अप्रैल 1919 (जलियांवाला बाग नरसंहार) 26 दिसंबर 1919 (कांग्रेस अधिवेशन),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
महात्मा गांधी ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : गांधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आंदोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
गांधीजी को किसने सावधान किया था मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
कांग्रेस ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : खलीफा की पुनःस्थापना के लिए; मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2002
दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया?
उत्तर : इंडियन ओपिनियन ,
UPPCS (Pre)
, 2002
चौरी-चौरा कांड की वास्तविक तिथि क्या है?
उत्तर : 5 फरवरी, 1922,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2006
दिल्ली में 24 फरवरी 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आंदोलन वापस लेने के लिए गांधीजी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : डॉ. मुंजे,
UPPCS (Mains)
, 2002
महात्मा गांधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था?
उत्तर : अहमदाबाद संघर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2002
चम्पारण में ‘तिनकठिया प्रथा’ से क्या तात्पर्य था?
उत्तर : 3/20 भूभाग पर नील की खेती करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
साइमन आयोग नियुक्त किस वर्ष किया गया था?
उत्तर : 1927 ई. में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सविनय अवज्ञा आंदोलन के रूप में गांधीजी ने ‘दांडी मार्च’ कब प्रारंभ किया था
उत्तर : 12 मार्च 1930 को,
44th BPSC (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल 1930 की तिथि किस लिए जानी जाती है?
उत्तर : महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर : पूना समझौता ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
गांधीजी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया?
उत्तर : वेब मिलर,
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों की विलयीकरण किसके नेतृत्व में हुआ?
उत्तर : सरदार पटेल,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
भारत विभाजन के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को सर्वाधिक उत्तरदायी किसने ठहराया है?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन ने,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन कांग्रेस के आधिकारिक इतिहास के रचयिता थे?
उत्तर : पट्टाभि सीतारमैया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
महात्मा गांधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के लिए प्रथम सत्याग्राही कौन चुना गया?
उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ था?
उत्तर : 1972 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
वंदे मातरम् का गीत जिसने उनकी आजादी की लड़ाई में भारत के देशभक्त सपूतों को बड़ी प्रेरणा प्रदान की अंकित है
उत्तर : आनंदमठ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
उनका नामोल्लेख कीजिए जहां ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान समानांतर सरकारों की स्थापना की गई थी?
उत्तर : बलिया सतारा,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रसिद्ध कृति कौन सी है?
उत्तर : भारत दुर्दशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?
उत्तर : रास बिहारी बोस,
UPPCS (Pre)
, 2002
सुमित्रनंदन पंत विख्यात हैं एक
उत्तर : छायावादी कवि के रूप में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
तस्लीमा नसरीन लेखिका नहीं हैं
उत्तर : आमार सोनार बांगला की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है
उत्तर : सिक्किम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : मिजोरम में,
MPPCS (Pre)
, 2002
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत-विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2002
15 अगस्त 1947 को कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
IAS (Pre)
, 2002
46th BPSC (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2015
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में योग्यता प्रदर्शित करने हेतु दिया जाता है?
उत्तर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
महान कवि रबींद्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार के रूप में उभरे तब उनकी आयु कितनी थी?
उत्तर : सत्तर वर्ष,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया?
उत्तर : हजारीबाग जेल,
45th BPSC (Pre)
, 2001
अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
45th BPSC (Pre)
, 2001
वह कौन अमेरिकी पत्रकार है? जो महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान उनके साथ था?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005