- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
जब वृक्क कार्य करना बन्द कर देता हैं तो कौन सा पदार्थ होता है?
उत्तर : रक्त में नाइट्रोजन अपशिष्ट पदार्थ
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरण होता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
आई.सी. चिपों का निर्माण किया जाता है
उत्तर : सेमीकन्डक्टर से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहाँ मिलता है?
उत्तर : नर्मदा घाटी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
उत्तर : विश्वामित्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
उत्तर : मुहम्मद गोरी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
वर्ष 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2011
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
‘रोमांसिंग विद लाइफ: एन ऑटोबायोग्राफी शीर्षक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : देवानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखतः होती है
उत्तर : उत्तराखंड में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
उत्तर : चित्रा मुद्गल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बुकर पुरस्कार’ जीतने वाले भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
उत्तर : वी.एस. नायपॉल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : पंडित जवाहर लाल नेहरू ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यकाल सबसे अधिक रहा?
उत्तर : यू- थांट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ कब और कहां हुआ?
उत्तर : 2 अक्टूबर 1959, नागौर (राजस्थान) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारतीय संविधान का 73वां संशोधन क्या प्रावधान करता है?
उत्तर : पंचायती चुनावों को आदेशात्मक तथा लोक सभा एवं विधान सभा चुनावों के समकक्ष बनाने का ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
तारो के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है
उत्तर : प्रकाश वर्ष,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
रूपान्तरित चट्टान का उदाहरण नहीं है
उत्तर : ग्रेनाइट ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
लघु हिमालय स्थित है मध्य में
उत्तर : शिवालिक और महान हिमालय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को कहते हैं
उत्तर : मैग्मा (लावा),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अन्दर निर्मित चट्टानों को कहते हैं
उत्तर : प्लूटोनिक चट्टाने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
आल्पस पर्वत श्रेणी किस देश का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : इंग्लैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति
उत्तर : सबसे अधिक है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?
उत्तर : अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है
उत्तर : मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दक्षिण एशिया के देशों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश है
उत्तर : मालदीव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस देश को फ्श्वेत हाथी की भूमिय् कहा जाता है?
उत्तर : थइलैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?
उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अलास्का किस देश का हिस्सा है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
अलास्का किस देश का हिस्सा है?
उत्तर : यू एस ए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मैक्सिको देश स्थित है
उत्तर : उत्तर अमेरिका महाद्वीप में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है
उत्तर : दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
कोयला एक उदाहरण है
उत्तर : परतदार चट्टानों का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
सबसे अधिक डाकघर किस देश में है?
उत्तर : भारत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
संसार में यूरेनियम का अग्रगण्य उत्पादक है
उत्तर : कजाख्स्तान,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?
उत्तर : दक्षिण-पूर्व में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भोजपत्र वृक्ष मिलता है?
उत्तर : हिमालय में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
संगमरमर है
उत्तर : पुनर्वीकृत चूना पत्थर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस राज्य को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन सीमेंट का मुख्य संघटक हैं?
उत्तर : चूना पत्थर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006