- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
विश्व में एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1993
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मैक्सिको,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है
उत्तर : इटली में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
हेलासिकी राजधानी है
उत्तर : फिनलैंड की,
UPPCS (Pre)
, 1993
सरदार सरोवर से सर्वाधिक लाभ मिलता है
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है
उत्तर : मुद्रास्फीति,
UPPCS (Pre)
, 1993
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : ब्रिकी कर,
UPPCS (Pre)
, 1993
चूना पत्थर का रासायनिक नाम है
उत्तर : कैल्शियम कार्बोंनेट
UPPCS (Pre)
, 1993
किसमें कार्बन मिलता है?
उत्तर : लिग्नाइट में
UPPCS (Pre)
, 1993
भारी जल एक प्रकार का
उत्तर : मंदक है।
UPPCS (Pre)
, 1993
जल में आसानी से घुलनशील है
उत्तर : अमोनिया
UPPCS (Pre)
, 1993
धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन सबसे उचित है
उत्तर : ऊपर उजला नीचे काला
UPPCS (Pre)
, 1993
भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते हुए जल से क्योंकि
उत्तर : भाप में गुप्त ऊष्मा रहती है
UPPCS (Pre)
, 1993
फ्यूज में प्रयुक्त होने वाले तार की विशेषता होती है
उत्तर : उच्च प्रतिरोधक शक्ति / निम्नगलनांक
UPPCS (Pre)
, 1993
मनुष्य का औसत रक्त चाप होता है
उत्तर : 120/80
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
पोलियों का वायरस शरीर में प्रवेश करता है
उत्तर : दूषित भोजन तथा जल से
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है
उत्तर : ई.ई.जी. द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
विटामिन 'D' का स्रोत है
उत्तर : सूर्य की किरणें
UPPCS (Pre)
, 1993
इंसुलिन एक प्रकार का है
उत्तर : विटामिन
UPPCS (Pre)
, 1993
मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है?
उत्तर : पूर्व आर्य,
UPPCS (Pre)
, 1992
सैंधव सभ्यता का महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ है?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का किससे संबंध है?
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1992
बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई?
उत्तर : कुषाण काल,
UPPCS (Pre)
, 1992
प्रारंभिक गणतंत्र में कौन नहीं था?
उत्तर : यौधेय,
UPPCS (Pre)
, 1992
गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा है?
उत्तर : दीनार,
UPPCS (Pre)
, 1992
हिंदू विधि द्वारा मान्य कर कितना था?
उत्तर : उपज का छठा भाग,
UPPCS (Pre)
, 1992
अंकोरबाट विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कंबोडिया,
UPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
72 व्यापारी, चीन में किसके कार्यकाल में भेजे गए थे?
उत्तर : कुलोत्तुंग-II,
UPPCS (Pre)
, 1992
मीनाक्षी मंदिर स्थित है
उत्तर : मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मुद्राराक्षस का लेखक कौन है?
उत्तर : विशाखादत्त,
UPPCS (Pre)
, 1992
47th BPSC (Pre)
, 2005
अष्टाध्यायी की रचना किसने की?
उत्तर : पाणिनी ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
कामसूत्र की रचना किसने की?
उत्तर : वात्स्यायन ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
अर्थशास्त्र की रचना किसने की?
उत्तर : चाणक्य ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
राजतरंगिणी की रचना किसने की?
उत्तर : कल्हण ने ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
‘तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं’, यह किस ग्रंथ में कहा गया है?
उत्तर : गीता,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘जो यहां है वह अन्यत्र भी है, जो यहां नही है वह कहीं नहीं है’ यह किस ग्रंथ में कहा गया है?
उत्तर : महाभारत,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुहम्मद बिन कासिम था
उत्तर : अरब से,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 2014