- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मैक्सिको,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है
उत्तर : इटली में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
हेलासिकी राजधानी है
उत्तर : फिनलैंड की,
UPPCS (Pre)
, 1993
सरदार सरोवर से सर्वाधिक लाभ मिलता है
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
रौलेट एक्ट भारत में कब लागू किया गया था?
उत्तर : सन् 1919,
UPPCS (Pre)
, 1993
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
उत्तर : 13 अप्रैल 1919,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
उत्तर : खादी तथा चरखा,
UPPCS (Pre)
, 1993
लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?
उत्तर : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
दांडी मार्च क्यों शुरू किया गया था?
उत्तर : नमक कानून तोड़ने हेतु,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2004
लाल कुर्ती दल किस लिए संगठित किया गया था?
उत्तर : अंग्रेजों को निकालने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 1993
उत्तर : पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन से सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1993
‘मालगुडी डेज’ के रचनाकार कौन हैं?
उत्तर : आर.के. नारायण,
UPPCS (Pre)
, 1993
‘उल्फा’उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है
उत्तर : 6 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचकगण मेंं सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
संसदीय प्रणाली में मंत्रियों और लोक सेवकों के मध्य क्या अंतर है?
उत्तर : मंत्री (नीति निर्माण, संसदीय उत्तरदायित्व), लोक सेवक (नीति क्रियांवयन, कार्यकारी उत्तरदायित्व), ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राजस्थानी,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)
, 1993
इंडियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल कौन प्रदर्शित करता है?
उत्तर : 1916-1922,
UPPCS (Pre)
, 1992
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 2005
किन दो नेताओं ने भारत में दौरा कर सामाजिक उत्थान का कार्य किया?
उत्तर : गांधी, तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुखौटा नृत्य का संबंध किस नृत्य-शैली से है?
उत्तर : कथकली,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में अस्पृश्यता का निवारण किन उपायों द्वारा किया जा सकता है
उत्तर : कानून बनाकर_ शिक्षा की उन्नति द्वारा_ जनजागरण के द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1992
संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षण कौन है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
उत्तर : पढ़ा-लिखा हो ,
UPPCS (Pre)
, 1992
राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 6 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
42nd BPSC (Pre)
, 1997
राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1992
कैबिनेट में सम्मिलित होते हैं
उत्तर : केवल कैबिनेट मंत्री ,
UPPCS (Pre)
, 1992
राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर : 3 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 5 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1992
तिथि निर्धारक रेखा कहां स्थित है
उत्तर : 180 डिग्री देशान्तर पर,
UPPCS (Pre)
, 1992
किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मार्ग बनाना चाहिए
उत्तर : देशान्तर को, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
गुजरात के सबसे पश्चिमी गांव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगु के समय में कितने घंटे का अंतराल होगा?
उत्तर : 2 घंटा,
UPPCS (Pre)
, 1992
सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
उत्तर : 8,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस तारीख को सबसे बड़ा दिन होगा?
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 1992
ग्रहों के बारे में क्या सत्य है
उत्तर : ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं ,
UPPCS (Pre)
, 1992
केन्द्र सरकार नहीं लगाती है
उत्तर : मनोरंजन कर,
UPPCS (Pre)
, 1992