- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
कौन सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है?
उत्तर : अंटार्कटिका,
UPPCS (Pre)
, 1995
विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर/झील है
उत्तर : वान झील (टर्की),
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
गत 25 वर्षां में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास हुआ है
उत्तर : सरयू पार मैदान में,
UPPCS (Pre)
, 1995
नागार्जुन सागर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : कृष्णा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 1995
मुद्रा स्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है
उत्तर : ऋणी,
UPPCS (Pre)
, 1995
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है
उत्तर : इस योजना में निहित उत्पादन का भार कम हो सके,
UPPCS (Pre)
, 1995
एनएएफईडी (NAFED) सम्बंधित है
उत्तर : कृषि विपणन से,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद कर व तटकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
मूल तत्व है
उत्तर : हीरा
UPPCS (Pre)
, 1995
कठोरतम धातु है
उत्तर : प्लेटिनम
UPPCS (Pre)
, 1995
दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है।
उत्तर : वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
धूप के चश्में की पॉवर होती है
उत्तर : 0 डायोप्टर
UPPCS (Pre)
, 1995
जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है
उत्तर : जीवित व मृत जानवरों दोनों का
UPPCS (Pre)
, 1995
प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा
उत्तर : ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन
UPPCS (Pre)
, 1995
जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि।
उत्तर : पानी जमने पर फैलता है
UPPCS (Pre)
, 1995
सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है
उत्तर : कम्पाउण्ड खुर्दबीन द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1995
पोलियों के टीके की खोज की
उत्तर : जोन्स साल्क
UPPCS (Pre)
, 1995
विटामिन ‘सी’ का सबसे उत्तम स्रोत है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 1995
मनुष्य आर्द्रता व गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण क्या है?
उत्तर : पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 1995
हड़प्पा संस्कृतिक की जानकारी का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : पुरातात्विक खुदाई,
UPPCS (Pre)
, 1994
, 1996
‘आयुर्वेद’ अर्थात ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है
उत्तर : अथर्ववेद में,
UPPCS (Pre)
, 1994
किसकी तुलना मैक्यावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है?
उत्तर : कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’,
UPPCS (Pre)
, 1994
कनिष्क के समकालीन थे
उत्तर : अश्वघोष, वसुमित्र,
UPPCS (Pre)
, 1994
चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम का मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया?
उत्तर : पल्लव,
UPPCS (Pre)
, 1994
किसने कृष्ट जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की; तथा प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1994
मोरक्को देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Pre)
, 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का क्या राज था?
उत्तर : भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी; कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथिय,
UPPCS (Pre)
, 1994
कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया?
उत्तर : प्लासी का युद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : विलियम बैंटिक,
UPPCS (Pre)
, 1994
प्रेस पर से किसने प्रतिबंध हटाया?
उत्तर : चार्ल्स मेटाकाक,
UPPCS (Pre)
, 1994
19 जुलाई 1905 को किस वायसराय द्वारा बंग विभाजन (बंगाल विभाजन) की घोषण की गई?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 1765 से 1772 के मध्य बंगाल में दोहरे शासन की व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई?
उत्तर : राबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2008
किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया है?
उत्तर : फरीदुद्दीन-गंज-ए-शंकर,
UPPCS (Pre)
, 1994
उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले ‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्य केन्द्र कहां था?
उत्तर : पटना,
UPPCS (Pre)
, 1994
महापुरुषों में से कौन ‘भारतीय जागृति’ का जनक कहलाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 1994
‘पहाड़ी स्कूल’, ‘राजपूत स्कूल’, ‘मुगल स्कूल’ और ‘कांगड़ा स्कूल’ किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं
उत्तर : चित्रकला, ,
UPPCS (Pre)
, 1994
पानीपत के तीसरे युद्ध में किसने मराठों को हराया था?
उत्तर : अफगानों ने ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
बंग-भंग विरोधी आंदोलन का प्रारंभ किस तिथि से हुआ?
उत्तर : 7 अगस्त 1905, ,
UPPCS (Pre)
, 1994
जतिन दास किस आरोप में बंदी बनाए गए थे?
उत्तर : लाहौर षड्यंत्र,
UPPCS (Pre)
, 1994