- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया?
उत्तर : अंग्रेज व फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1995
महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी क्या थी?
उत्तर : लाहौर ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 1995
दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
उत्तर : हसन गंगू, ,
UPPCS (Pre)
, 1995
मीराबाई समकालीन थी
उत्तर : तुलसीदास के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?
उत्तर : मेवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1995
सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी?
उत्तर : मुहम्मद हुसैन,
UPPCS (Pre)
, 1995
वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Pre)
, 1995
मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?
उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन मध्यममार्गी नहीं था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद कर व तटकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
मूल तत्व है
कठोरतम धातु है
दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है।
धूप के चश्में की पॉवर होती है
जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है
प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा
जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि।
सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है
सातवीं योजना में आई. आर. डी. पी. के अन्तर्गत रणनीति अपनाई गयी थी
उत्तर : ग्रामीण गरीब परिवारों की पहचान करना,
UPPCS (Pre)
, 1994
बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) का उद्देश्य है
उत्तर : भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना ,
UPPCS (Pre)
, 1994
ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर :
क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दू नीचे आ जाता है।
,UPPCS (Pre) , 1994
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि
लोहे की कील पारे पर क्यो तैरती है, जबकि वह पानी में डूब जाती है
डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है
शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई और चौड़ाई में क्या परिवर्तन होता है
जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है
अर्नेस्ट रदफोर्ड ने रॉयल सोसाइटी से नाभिकीय शक्ति के बारे में बताया
उत्तर :
नाभकीय शक्ति को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, मैटर को ऊर्जा में परिवतर्तित नहीं किया जा सकता है
,UPPCS (Pre) , 1994
परमाणु बम का कार्यकारी सिद्धांत यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन है और हाइड्रोजन बम का कार्यकारी सिद्धांत है
‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है
उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)
, 1994
संसार का सबसे बड़ा मरूस्थल है
उत्तर : सहारा,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2010
डेटम रेखा है
उत्तर : समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिसके सहारे ऊंचाई तथा गहराई की माप होती है,
UPPCS (Pre)
, 1994
मैगीनॉट रेखा थी
उत्तर : फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमारेख ,
UPPCS (Pre)
, 1994
‘पक्षियों का महाद्वीप’ कहा जाता है
उत्तर : दक्षिणी अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण ह
उत्तर : वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना; वर्षा वेफ़ पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना; वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत में लौह अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?
उत्तर : धारवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1994
केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : धनबाद में,
UPPCS (Pre)
, 1994
मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी