- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है
उत्तर : एक समान तापमान को बनाए रखना
UPPCS (Pre)
, 1996
टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता है
उत्तर : इसकी एण्टीनाकिंग रेटिंग (अस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
UPPCS (Pre)
, 1996
मरूस्थलीय पौधों की जडे़ लम्बी होती है, क्योंकि
उत्तर : जडे़ं पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 1996
पोथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : रिनो वायरस
UPPCS (Pre)
, 1996
साइनोकोबालामिन है
उत्तर : विटामिन B12
UPPCS (Pre)
, 1996
अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हारमोन/हॉर्मोन कौन है?
उत्तर : सेक्रेटिन
UPPCS (Pre)
, 1996
मानव शरीर की सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रन्थि है
उत्तर : पिट्यूटरी
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन एक कीट के शरीर से निकला स्राव है?
उत्तर : लाख
UPPCS (Pre)
, 1996
पोलियों के टीके की खोज की
उत्तर : जोन्स साल्क
UPPCS (Pre)
, 1995
विटामिन ‘सी’ का सबसे उत्तम स्रोत है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 1995
मनुष्य आर्द्रता व गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण क्या है?
उत्तर : पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन-सी पुस्तक ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाती है?
उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Pre)
, 1995
खुशवंत सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा का क्या नाम है?
उत्तर : ट्रूथ लव एंड ए लिटिल मैलिस,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी
उत्तर : 09 दिसंबर, 1946 को ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत एक विशेष संघीय व्यवस्था पर आधारित है जिसमें
उत्तर : राज्यों की तुलना में संघ अधिक शक्तिशाली है ,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत के अटॉर्नी जनरल मुख्य विधि सलाहकार हैं
उत्तर : भारत सरकार के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2008
लोक सभा के कम से कम कितने सत्र बुलाया जाना चाहिए?
उत्तर : वर्ष में दो बार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है
उत्तर : छः माह बाद,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)
, 1995
वोहरा समिति किस विषय के अध्ययन के लिए बनाई गई थी?
उत्तर : राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठगांठ ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘फोर्थ एस्टेट’या ‘चतुर्थ स्तंभ’क्या है?
उत्तर : प्रेस ,
UPPCS (Pre)
, 1995
हबल अंतरिक्ष टेली स्कोप ने 1995 में पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी, उस तारे का नाम है
उत्तर : बीटलग्यूस,
UPPCS (Pre)
, 1995
पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
उत्तर : पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह के समान अवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी ,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन अक्साई चिन का भाग है?
उत्तर : लद्दाख पठार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है?
उत्तर : अंटार्कटिका,
UPPCS (Pre)
, 1995
विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर/झील है
उत्तर : वान झील (टर्की),
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
गत 25 वर्षां में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास हुआ है
उत्तर : सरयू पार मैदान में,
UPPCS (Pre)
, 1995
नागार्जुन सागर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : कृष्णा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 1995
मुद्रा स्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है
उत्तर : ऋणी,
UPPCS (Pre)
, 1995
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है
उत्तर : इस योजना में निहित उत्पादन का भार कम हो सके,
UPPCS (Pre)
, 1995
एनएएफईडी (NAFED) सम्बंधित है
उत्तर : कृषि विपणन से,
UPPCS (Pre)
, 1995
सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?
उत्तर : लोथल,
UPPCS (Pre)
, 1995
सबसे पुराना वेद कौन-सा है?
उत्तर : ऋग्वेद,
UPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2010
नव्य-न्याय संप्रदाय (स्कूल) के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : गंगेश,
UPPCS (Pre)
, 1995
हर्ष के समय की सूचनाएं किसकी पुस्तकों में निहित हैं?
उत्तर : कल्हण,
UPPCS (Pre)
, 1995
चीनी यात्री ह्नेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था?
उत्तर : नालंदा,
UPPCS (Pre)
, 1995
46th BPSC (Pre)
, 2003
कौन चोल प्रशासन की विशेषता थी?
उत्तर : ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता,
UPPCS (Pre)
, 1995
युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?
उत्तर : तराइन का द्वितीय युद्ध,,
UPPCS (Pre)
, 1995