- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
अथर्ववेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : तंत्रमंत्र एवं वशीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?
उत्तर : ब्राह्मण युग,
UPPCS (Pre)
, 2002
करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध संप्रदाय के किस वर्ग के हैं?
उत्तर : कंग्यूपा,
UPPCS (Pre)
, 2002
दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह-स्तंभ किसकी स्मृति में
उत्तर : चंद्र,
UPPCS (Pre)
, 2002
सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कोणार्क,
UPPCS (Pre)
, 2002
लिंगराज मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भुवनेश्वर,
UPPCS (Pre)
, 2002
हवामहल कहां स्थित है?
उत्तर : जयपुर,
UPPCS (Pre)
, 2002
गोमतेश्वर की प्रतिभा स्थित है
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 2002
गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना की थी
उत्तर : नागभट्ट प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2002
अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
उत्तर : खड़ी बोली ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया
उत्तर : ख्वाजा मुइनुद्दीन ने,
UPPCS (Pre)
, 2002
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
उत्तर : सासाराम,
UPPCS (Pre)
, 2002
सर्चलाइट की शुरूआत किसने की?
उत्तर : सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2014
एनी बेसेंट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार कौन-से थे?
उत्तर : कॉमनवील न्यू इंडिया,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राधास्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : शिवदयाल साहब,
UPPCS (Pre)
, 2002
‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2002
काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को एकत्रित हुए थे गिरफ्रतारी के विरोध में
उत्तर : डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ सत्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
गांधीजी को किसने सावधान किया था मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
कांग्रेस ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : खलीफा की पुनःस्थापना के लिए; मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2002
दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया?
उत्तर : इंडियन ओपिनियन ,
UPPCS (Pre)
, 2002
महात्मा गांधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था?
उत्तर : अहमदाबाद संघर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल 1930 की तिथि किस लिए जानी जाती है?
उत्तर : महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधीजी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया?
उत्तर : वेब मिलर,
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2015
किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?
उत्तर : रास बिहारी बोस,
UPPCS (Pre)
, 2002
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत-विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
उत्तर : वर्तमान में भारत में कुल 29 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश है,
UPPCS (Pre)
, 2002
हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी पंचाट निर्धारण अधिनियम 1983 को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पावन कर्त्तव्य के उल्लंघन पर असंवैधानिक घोषित किया है?
उत्तर : अनुच्छेद-355,
UPPCS (Pre)
, 2002
पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की सीटें कितनी है?
उत्तर : 16,
UPPCS (Pre)
, 2002
प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है?
उत्तर : सरोजनी नायडू की ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राज्य की विधान सभा के सत्रवसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
संविधानेतर अधिकार का अर्थ है
उत्तर : वह शक्ति जो संविधान में वर्णित नहीं है ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
ताशकंद समझौता कब हुआ?
उत्तर : भारत और पाकिस्तान के मध्य (10 जनवरी, 1966),
UPPCS (Pre)
, 2002
शिमला समझौता कब हुआ?
उत्तर : 2 जुलाई, 1972 (भारत और पाकिस्तान) ,
UPPCS (Pre)
, 2002
फरक्का समझौता किससे संबंधित है?
उत्तर : भारत- बांग्लादेश, 12 दिसंबर, 1996 ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी_ नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक_ राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने सर्वप्रथम कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है
उत्तर : अरस्तू,
UPPCS (Pre)
, 2002
तापमान के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पाई जाती है,
UPPCS (Pre)
, 2002