- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।
उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)
, 2005
किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है।
उत्तर : 50 वर्ष से अधिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है
उत्तर : चमड़ा उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2005
पेय जल से संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है
उत्तर : कोलकात्ता में,
UPPCS (Pre)
, 2005
मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं
उत्तर : एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत में निम्न लिगानुपात के लिए कौन से कारक उत्तरदायी है?
उत्तर : उच्च मातृ-मृत्यु दर, उच्च बालिका मृत्यु दर, बालिका भ्रूण हत्या, बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2005
त्वरण की भौतिक इकाई है
उत्तर : मीटर/ से.2 ,
UPPCS (Pre)
, 2005
किए गए कार्य को मापने का इकाई है
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
आवेग की इकाई का नाम है
उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?
उत्तर : इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
लम्बाई की न्यूनतम इकाई है
उत्तर : फर्मीमीटर,
UPPCS (Pre)
, 2005
द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
उत्तर : पारा
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
टांका एक मिश्र धातु है
उत्तर : टिन तथा सीसे की
UPPCS (Pre)
, 2005
शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जीव जीवित रहते है, क्योंकि
उत्तर : पानी का ऊपरी घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
UPPCS (Pre)
, 2005
किसी तारे का रंग दर्शाता है
उत्तर : उसका ताप
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
1991-2001 के दौरान उ.प्र. में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई
उत्तर : 16.7,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?
उत्तर : इथेफॉन
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी. एन. जी. में मुख्यतः उपस्थित है
उत्तर : मिथेन (CH4)
UPPCS (Pre)
, 2005
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल उत्सव’ आयोजित किया जाता है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Pre)
, 2005
विकास के उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था
उत्तर : ह्यूगो-डी-व्राइज (Hugo De Vries)
UPPCS (Pre)
, 2005
सूर्य से उत्पन्न कॉस्मिक (ब्वेउपब) किरणों की विशेषताएं है
उत्तर : छोटी तरंगदैर्ध्य तथा उच्च आवेशित कण
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तर-प्रदेश में किसान-मित्र योजना का आरंभ हुआ था
उत्तर : 18 जून, 2001 को,
UPPCS (Pre)
, 2005
जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उ.प्र. में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था
उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Pre)
, 2005
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से
UPPCS (Pre)
, 2005
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2011
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन का सभापतित्व किया था?
उत्तर : वल्लभभाई पटेल,
UPPCS (Pre)
, 2005
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के संबंध में क्या सत्य है?
उत्तर : उन्होंने सिद्धार्थ कॉलेज की स्थापना की; 1920 में उन्होंने अपनी पत्रिका मूक नायक शुरु की; 1922 में उन्होंने डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्यूट की स्थापना की,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा क्रिप्स मिशन के संबंध में सही नहीं है?
उत्तर : नई कार्य परिषद की नियुक्ति जिसमें हिंदुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
"आजाद हिंद फौज" का प्रथम सेनापति कौन था?
उत्तर : मोहन सिंह,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘दि रोड अहेड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर : बिल गेट्स,
UPPCS (Pre)
, 2005
कैबिनेट मिशन के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
उत्तर : इसने एक संघीय सरकार के लिए सिफारिश की। ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘मोहिनीअट्टम’ परंपरागत नृत्य है
उत्तर : केरल का,
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है
उत्तर : राष्ट्रपति में,
UPPCS (Pre)
, 2005
मूल अधिकारों के प्रावधानों में से कौन बच्चों के शोषण से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 24,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन ‘धर्मनिरपेक्ष’शब्द का सही भाव व्यक्त करता है?
उत्तर : भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत के 12वें प्रधानमंत्री थे
उत्तर : एच. डी. देवेगौड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री कौन है, जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
UPPCS (Pre)
, 2005