- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुयालय बनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (Pre)
, 2005
कितनी भाषाओं में ‘द इंडियन ओपीनियन’ पत्र छापा जाता था?
उत्तर : गुजराती हिंदी तमिल अंग्रेजी ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘स्वदेशवाहिनी’ के संपादक कौन थे
उत्तर : के. रामकृष्ण पिल्ले,
UPPCS (Pre)
, 2005
शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2005
अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था
उत्तर : अकबर शाह II,
UPPCS (Pre)
, 2005
किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर-मंतर’ कहते हैं, बनवाई थी?
उत्तर : जयसिंह द्वितीय ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2011
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन का सभापतित्व किया था?
उत्तर : वल्लभभाई पटेल,
UPPCS (Pre)
, 2005
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के संबंध में क्या सत्य है?
उत्तर : उन्होंने सिद्धार्थ कॉलेज की स्थापना की; 1920 में उन्होंने अपनी पत्रिका मूक नायक शुरु की; 1922 में उन्होंने डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्यूट की स्थापना की,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा क्रिप्स मिशन के संबंध में सही नहीं है?
उत्तर : नई कार्य परिषद की नियुक्ति जिसमें हिंदुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
"आजाद हिंद फौज" का प्रथम सेनापति कौन था?
उत्तर : मोहन सिंह,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘दि रोड अहेड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर : बिल गेट्स,
UPPCS (Pre)
, 2005
कैबिनेट मिशन के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
उत्तर : इसने एक संघीय सरकार के लिए सिफारिश की। ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘मोहिनीअट्टम’ परंपरागत नृत्य है
उत्तर : केरल का,
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है
उत्तर : राष्ट्रपति में,
UPPCS (Pre)
, 2005
मूल अधिकारों के प्रावधानों में से कौन बच्चों के शोषण से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 24,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन ‘धर्मनिरपेक्ष’शब्द का सही भाव व्यक्त करता है?
उत्तर : भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत के 12वें प्रधानमंत्री थे
उत्तर : एच. डी. देवेगौड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री कौन है, जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
UPPCS (Pre)
, 2005
केशवानंद भारती केस का महत्व क्यों है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल आधार को प्रतिपादित किया,
UPPCS (Pre)
, 2005
कर्क रेखा नहीं गुजरती है
उत्तर : ईरान से ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘मौनालोआ’ एक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : हवाई का ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
जब अर्द्धचन्द्र होता है तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है
उत्तर : 90ú,
UPPCS (Pre)
, 2005
संयुक्त राज्य अमेरिका में किस क्षेत्र को टोरनेडो एली कहा जाता है?
उत्तर : मिसीसिपी मैदान,
UPPCS (Pre)
, 2005
मृतक घाटी (डेथ वैली) जानी जाती है, इसकी
उत्तर : अत्यधिक उष्णता के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2005
नार्वेस्टर पवन किस देश से संबंधित हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2005
एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है
उत्तर : मुंडा,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन जनजाति घुमक्कड़ नहीं है?
उत्तर : पिग्मी,
UPPCS (Pre)
, 2005
पिग्मी जनजाति कहां पाए जाते हैं?
उत्तर : कांगो ,
UPPCS (Pre)
, 2005
गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है
उत्तर : विश्व की पांचवी सबसे अधिक प्रदूषित,
UPPCS (Pre)
, 2005
स्थल अवरूद्ध देश नहीं है
उत्तर : लाइर्बेरिया ,
UPPCS (Pre)
, 2005
दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
धान की उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : चीन की,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है
उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोच्चि तेल शोधन शाला है
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 2005
झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है
उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
उदयपुर को कहां जाता है
उत्तर : झीलों का नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत में कृषि को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड) ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Pre)
, 2014