- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2006
शहतूत शाल बनाई जाती है
उत्तर : चिरू के बालों से,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र उच्चत तीव्रता की भूकंपीय मेखला में नहीं आता है?
उत्तर : कर्नाटक का पठार,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेद्यशाला है
उत्तर : भारत (लद्दाख) में,
UPPCS (Pre)
, 2006
पेड़ की आयु का पता लगाया जाता है
उत्तर : उसके धड़ पर बलयों की संख्या की गणना कर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2006
शैल तंत्रें में से कौन भारत के कोयला निचयों (डिपॉजिट्स) का प्रमुख स्रोत है?
उत्तर : गोंडवाना तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
विकास की ऊंची दर और शिक्षित बेरोजगारी में क्या संबंध है?
उत्तर : शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है, यदि व्यवसायिक शिक्षा की कमी हो तो, ,
UPPCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।
उत्तर : 12 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Pre)
, 2006
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है
उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
श्रम गहन उद्योग वह है जहां
उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2006
एक व्यक्ति/मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्तधान की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्तसमूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। तो कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?
उत्तर : 'O'
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2013
बिरहा किस बोली से संबंधित है?
उत्तर : भोजपुरी
UPPCS (Pre)
, 2006
कजरी का संबंध है
उत्तर : अवधी से,
UPPCS (Pre)
, 2006
मल्हार/मल्होर लोकगीत किस बोली में गाया जाता है?
उत्तर : ब्रजी,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौरवी बोली की प्रमुख लोकगीत है
उत्तर : रसिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
लच्छू महाराज का संबंध हैं
उत्तर : कत्थक ,
UPPCS (Pre)
, 2006
ध्रुपद के प्रसिद्ध कलाकार है
उत्तर : फैयास खान
UPPCS (Pre)
, 2006
तलत महमूद संबंधित हैं
उत्तर : गजल,
UPPCS (Pre)
, 2006
फसल लेगिंग विधि है
उत्तर : फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
UPPCS (Pre)
, 2006
धान के खेत से निकलने वाली गैस है
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2006
किसके विचार वैज्ञानिक थे?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची समवर्ती सूची मेंं शामिल है?
उत्तर : दंड प्रक्रिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः
उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -
उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है?
उत्तर : द्वितीय वाचन में ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?
उत्तर : राष्ट्रपति को ,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?
उत्तर : विश्वास प्रस्ताव ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2016
लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकती है
उत्तर : चौदह दिन,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है?
उत्तर : कभी नहीं,
UPPCS (Pre)
, 2006
सूचना का अधिकार अधिनियम में किस विषय को लेकर प्रश्न नहीं किए जा सकते है?
उत्तर : सूचना मांगे जाने के कारण,
UPPCS (Pre)
, 2006
संसद और राज्य विधान मंडलों के स्वतंत्र चुनाव कराने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन-सा एक मानव संसाधन विकास मंत्रलय में विभाग नहीं हैं?
उत्तर : महिला और बाल विकास विभाग ,
UPPCS (Pre)
, 2006
संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायतों को निर्दिष्ट किए जाने वाले कार्य किस अनुसूची में वर्णित हैं?
उत्तर : ग्यारहवीं अनुसूची में ,
UPPCS (Pre)
, 2006