- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
सुरेंद्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का क्या नाम है? जिसका 1886 में इंडियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गयाः
उत्तर : इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ था?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
IAS (Pre)
, 2008
किसके समय से मराठा राजा नाचीज हो गया ओर पेशवा वास्तविक शासक?
उत्तर : बालाजी बाजीराव,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत की प्राचीन कला परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए एक ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : अवनींद्रनाथ टैगोर ने ,
UPPCS (Mains)
, 2007
1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे
उत्तर : रास बिहारी घोष,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस एक कांग्रेसी नेता ने प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा में भाग लिया था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में 1918 में प्रथम मजदूर संघ की स्थापना किसने की?
उत्तर : वी.पी. वाडिया ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किसने किया?
उत्तर : एम.एन. रॉय,
UPPCS (Mains)
, 2007
जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया?
उत्तर : शंकरन नायर,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2013
महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह का किसने विरोध किया था?
उत्तर : एन.जी. रंगा, ,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसने गांधीजी के आंदोलनों को ‘राजनीतिक फिरौती’ कहा?
उत्तर : लॉर्ड लिनलिथगो ,
UPPCS (Mains)
, 2007
संस्कृत के प्रथम विश्वविद्यालय पीठ की स्थापना सर्वप्रथम कहां हुई थी?
उत्तर : फ्रांस में,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सी तिथि मुस्लिम लीग ने ‘सीधी कार्यवाही दिवस’ हेतु सुनिश्चित की थी?
उत्तर : 16 अगस्त 1946,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से क्राउन को कब स्थानांतरित किया गया?
उत्तर : 1858 के चार्टर अधिनियम के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने 1935 के अधिनियम के बारे में कहा था "एक कार जिसमें ब्रेक तो है पर इंजन नहीं?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2007
संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
उत्तर : पंडित जवाहर लाल नेहरू ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?
उत्तर : 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।’किसने कहा था?
उत्तर : के-टी- शाह ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना,
UPPCS (Mains)
, 2007
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया कि संविधान के मूल ढांचे में किसी भी प्रकार का नकारात्मक परिवर्तन नहीं किया जा सकता? ध्यातव्य है कि मूल अधिकार संविधान के मूल ढांचे के अंतर्गत आते है
उत्तर : केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 368(4) के प्रावधान द्वारा न्यायिक पुनर्विलोकन के सिद्धांत को सीमित करने वाले संशोधन को समाप्त करते हुए मूल ढांचे का सिद्धांत दिया तथा न्यायिक पुर्नालोकन को संविधान का आधारभूत ढांचा बताया
उत्तर : मिनर्वा मिल्स बनाम भारत सरकार ,
UPPCS (Mains)
, 2007
आम चुनाव 2009 में 543 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रें के लिए चुनाव हुआ। इनमें से कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र राज्यों के हैं?
उत्तर : 530,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सा संवैधानिक विशेषधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?
उत्तर : वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना ,
UPPCS (Mains)
, 2007
डिलिमिटेशन के बाद यू.पी. में निर्वाचकों की संख्या के अनुसार सबसे बड़ा लोक सभा संसदीय क्षेत्र है?
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2007
लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर : मीरा कुमार,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2008
वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।य् यह उक्ति किस पर लागू होती है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस संशोधन द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम वर्ष 1965 में ‘सदर-ए-रिसायत’ से ‘राज्यपाल’ में बदल दिया गया?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य के संविधान में 6ठें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2007
लोक सभा में ‘शून्यकाल’की अवधि अधिक से अधिक कितनी हो सकती है?
उत्तर : एक घंटा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्रधिकार नहीं है?
उत्तर : परामर्श संबंधी क्षेत्रधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2007
संविधान के किस प्रावधन में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 265,
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर प्रदेश का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन किसे प्रस्तुत करता है?
उत्तर : राज्यपाल को,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियां हैं?
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति,सार्वजनिक उपक्रम समिति,,
UPPCS (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय मावाधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?
उत्तर : केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
उत्तर : मानवाधिकार आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2007
भूमध्य रेखा गुजरती है
उत्तर : केन्या, युगांडा, कांगो, इंडोनेशिया, गैबोन, इक्बेडोर, ब्राजील एवं कोलम्बिया से ,
UPPCS (Mains)
, 2007
, 2008
पीरपंजाल श्रेणी पाई जाती है
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सक्रिय ज्वालामुखी है?
उत्तर : कोटापैक्सी, एटना एवं फ्रयूजीयामा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
ब्लूमून परिघटना होती है
उत्तर : जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?
उत्तर : खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2007