- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (GIC)
ऑयल पूल खाते की समाप्ति प्रभावित हुई।
उत्तर : 1 अप्रैल, 2002 से,
UPPCS (GIC)
, 2010
प्रगतिशील एवं प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : आयकर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (GIC)
, 2010
कल्प योजना संबंधित है।
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (GIC)
, 2010
एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य शृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है।
उत्तर : घास, टिडडा मेढक, सर्प,
UPPCS (GIC)
, 2010
जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है।
उत्तर : तालाब में,
UPPCS (GIC)
, 2010
कहां भारी मात्र में मैंग्रोव का निर्वनीकरण हुआ है।
उत्तर : महानदी डेल्टा क्षेत्र में,
UPPCS (GIC)
, 2010
किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है।
उत्तर : राजस्थान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
संजय राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है
उत्तर : राजस्थान (भरतपुर जिला) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में जनसंख्या की उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 1961-71 के दौरान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
उत्तर : गाइगर काउटंर से (Geiger Counter) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
कार्डियोग्राम
उत्तर : हृदय गति
UPPCS (GIC)
, 2010
तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि
उत्तर : तेल का तल तनाव पानी से कम है।
UPPCS (GIC)
, 2010
दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि
उत्तर : पृथ्वी की सतह वक्राकार है
UPPCS (GIC)
, 2010
उ.प्र. में लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रूप से घटा
उत्तर : 1991-2001 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
उ.प्र. की जनसंख्या किन देशों की तुलना अधिक है
उत्तर : बांग्लादेश, जापान तथा पाकिस्तान,
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाहआयु को वर्ष तक बढ़ाना है
उत्तर : वर्ष 2016 तक,
UPPCS (GIC)
, 2010
लखनऊ योजना का संबंध है
उत्तर : परिवहन विकास से,
UPPCS (GIC)
, 2010
विद्युत संयंत्रें में गैस आधारित विद्युत उत्पादन केन्द्र है
उत्तर : औरैया तथा दादरी,
UPPCS (GIC)
, 2010
जमी हुई झील के अन्दर मछली जीवित रह सकती है
उत्तर : क्योंकि - तलों के निकट पानी नहीं जमता है
UPPCS (GIC)
, 2010
हरिश्चन्द्र रिसर्च इन्स्टीट्यूट
उत्तर : इलाहाबाद
UPPCS (GIC)
, 2010
ट्रॉम्बे किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र
UPPCS (GIC)
, 2010
हमारे शरीर में आनुवंशिकता की इकाई को कहते हैं
उत्तर : जीन
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश का तीर्थचक्र मेला संबंधित है, जिसे 88 हजार ऋषियों की तपस्थली कहा जाता ह
उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2012
गोविन्द देव मन्दिर का संबंध किस स्थान से है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (GIC)
, 2010
फतेहपुर सीकरी का प्रसिद्ध दरगाह किससे संबंधित है?
उत्तर : सलीम चिश्ती,
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला बौद्ध एवं जैन धर्म से संबंधित है?
उत्तर : कौशाम्बी,
UPPCS (GIC)
, 2010
एड्स का कारण है
उत्तर : वायरस (विषाणु)
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
कुष्ठ रोग उत्पन्न किया जाता है
उत्तर : जीवाणु द्वारा
UPPCS (GIC)
, 2010
इंटरफेरॉन का प्रयोग किया जाता है नियंत्रण के लिए
उत्तर : कैंसर
UPPCS (GIC)
, 2010
किस देश में पहला ट्रांसजीनी दमकता सुअर उत्पन्न किया गया जो अन्दर बाहर सब हरा है
उत्तर : ताइवान
UPPCS (GIC)
, 2010
कम्प्यूटर आंकड़ों की त्रुटियां प्रदर्शित करता है
उत्तर : बग,
UPPCS (GIC)
, 2010
मेंढक के कायान्तरण में
उत्तर : आंत छोटी हो जाती है
UPPCS (GIC)
, 2010
वह जन्तु कौन है जिसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की?
उत्तर : कुत्ता
UPPCS (GIC)
, 2010
पुराणों की संख्या हैं
उत्तर : 18,
UPPCS (GIC)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
वायुमंडल में किस एक की उपस्थिति से ओजोनोस्फेयर में ओजोन परत का क्षरण होता है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (GIC)
, 2009
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?
उत्तर : उद्देशिका,
UPPCS (GIC)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश के बाद लोक सभा में सर्वाधिक स्थानों का आवंटन किया गया है
उत्तर : महाराष्ट्र (48) ,
UPPCS (GIC)
, 2008
विशाल स्नानागार’ किस पुरातत्व-स्थल से पाया गया था?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (GIC)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2010