- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
अर्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है
उत्तर : शून्य
RAS/RTS (Pre)
, 2000
भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया
उत्तर : पुणे में,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
‘यज्ञ’ संबंधि विधि-विधानों का पता चलता है
उत्तर : यजुर्वेद से,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे
उत्तर : स्थूलभद्र,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है?
उत्तर : छांदोग्य उपनिषद,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
"अशोक ने बौद्ध होते हुए भी हिंदू धर्म में आस्था नहीं छोड़ी" इसका प्रमाण है
उत्तर : ‘देवनामप्रिय’ की उपाधि,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माता राष्ट्रकूट नरेश था
उत्तर : कृष्ण प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे
उत्तर : हर्षवर्धन,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हम्मीर महाकाव्य में चौहानों को बताया गया है
उत्तर : सूर्यवंशी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किसने संभात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की थी?
उत्तर : जयसिंह सिद्धराज,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 1999
दिल्ली का सुल्तान जो दान-दक्षिण के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ स्थापित किया,वह था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति’ के रचयिता थे?
उत्तर : अभिकवि,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिंदी अथवा हिंदुस्तानी शैली के जन्मदाता थे?
उत्तर : अमीर खुसरो ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे?
उत्तर : फतेहपुर सीकरी में, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : सर विलियम जोंस,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2006
अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है
उत्तर : फैजी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?
उत्तर : स्वामी दयानंद,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘बीबी का मकबरा’ का निर्माता था
उत्तर : औरंगजेब,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
उत्तर : 1939 में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पुस्तक ‘बुलेट फॉर बुलेट: माई लाइफ एज ए पुलिस ऑफीसर के लेखक हैं
उत्तर : जुलियो रिबेरो,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
शास्त्रीय संगीत पर प्रसिद्ध रचना ‘राधागोविंद संगीत सार’ के रचयिता थे
उत्तर : सवाई प्रताप सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा दिया गया है?
उत्तर : 1992 का 73वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है वह है
उत्तर : भूमध्य रेखा,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पूर्णिमा के चन्द्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने का कारण है
उत्तर : उपभू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आल्प्स, एंडीज, रॉकी, एटलस एवं हिमालय टर्शियरी/अल्पाइन युगीन वलित पर्वत है जबकि अप्लेशियन पर्वत का निर्माण हुआ था
उत्तर : कैलिडोनियन युग में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमंडलीय परत में होती है वह है
उत्तर : क्षोभमंडल,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
स्वेज नहर जोड़ती है
उत्तर : लाल सागर को भूमध्य सागर से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
ग्रेट बैरियर रीफ है
उत्तर : आस्ट्रेलिया के निकट एक प्रवाल भित्ति ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
काला सागर में गिरने वाली नदी द्धय हैं
उत्तर : नीपर- डेन्यूब,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जुलू एक जाति है जिसका सम्बन्ध हैं
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका से, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आन्तरिक सागर है
उत्तर : कैस्पियन सागर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जिस महासागर से सारगैसो सम्बन्धित है, वह है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है
उत्तर : महानदी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
दक्षिणी भूूमध्य रेखीय, बेगुला, बाजीलियन व पेरूवियन धारा में से कौन शेष तीन से भिन्न है
उत्तर : पेरूवियन धारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2000
अगुलहास धारा बहती है
उत्तर : हिन्द महासागर में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है
उत्तर : नार्वे,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है
उत्तर : पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
चिल्का झील जहां स्थित है, वह है
उत्तर : उत्तरी सरकार तट,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
र्तुंग्या कृषि की जाती है
उत्तर : म्यांमार में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं
उत्तर : पंजाब-तमिलनाडु,
RAS/RTS (Pre)
, 1999