- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
याहूदियों का पूजा स्थल क्या कहलाता है?
उत्तर : सिनेगॉग ,
MPPCS (Pre)
, 1995
कुचिपुड़ी नृत्य प्रारंभ हुआ
उत्तर : आंध्र प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत में किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश से बाहर हुई?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,
MPPCS (Pre)
, 1995
वर्षभर रात और दिन बराबर होते हैं
उत्तर : भूमध्य रेखा पर,
MPPCS (Pre)
, 1995
मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा?
उत्तर : 1969 में,
MPPCS (Pre)
, 1995
सीआफ ट्रांक्विलिटी स्थित है
उत्तर : चन्द्रमा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1995
साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है?
उत्तर : रेलवे स्लीपर,
MPPCS (Pre)
, 1995
महाकाल मंदिर
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 1995
इडेन गार्डेन्स
उत्तर : कोलकाता,
MPPCS (Pre)
, 1995
चावल
उत्तर : देहरादून,
MPPCS (Pre)
, 1995
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।
उत्तर : मदन मोहन मालवीय जी (भारत रत्न, 2015) ,
MPPCS (Pre)
, 1995
शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
उत्तर : 24
MPPCS (Pre)
, 1995
मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोडे़ होते हैं?
उत्तर : 12
MPPCS (Pre)
, 1995
‘वर्ल्ड’ हेल्थ आर्गेनाइजेशन’ का मुख्यालय है
उत्तर : जेनेवा
MPPCS (Pre)
, 1995
पल्लव संबंधित है
उत्तर : हावड़ा (पश्चिम बंगाल) ,
MPPCS (Pre)
, 1994
मोहम्मडन-एंग्लो ओरिएंटल कालेज अलीगढ़ की स्थापना किसने की?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद खां,
MPPCS (Pre)
, 1994
नादिरशाह ने दिल्ली में कत्लेआम किया
उत्तर : 1739,
MPPCS (Pre)
, 1994
बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई लड़ी गई थी
उत्तर : 1528,
MPPCS (Pre)
, 1994
हेमु और अकबर के बीच पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई
उत्तर : 1556,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई?
उत्तर : 1761,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह ,
MPPCS (Pre)
, 1994
कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था?
उत्तर : मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की ,
MPPCS (Pre)
, 1994
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘चंद्रकांता’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
उत्तर : देवकीनंदन खत्री,
MPPCS (Pre)
, 1994
संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 1994
‘मोसाद’ क्या है?
उत्तर : इस्राइल गुप्तचर संगठन ,
MPPCS (Pre)
, 1994
इस्राइल पी-एल-बो- समझौता कब हुआ?
उत्तर : 13 सितंबर, 1993,
MPPCS (Pre)
, 1994
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की,
MPPCS (Pre)
, 1994
खनिज उत्पादन स्थित है
उत्तर : मयूरभंज ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 1994
भारत की पहली रेलवे लाइन किन स्थानों के बीच, कब बनी? -
उत्तर : मुंबई-थाणे के बीच 1853 में ,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1996
ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि
उत्तर : यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती,
MPPCS (Pre)
, 1994
नाखून काटते समय दर्द नहीं होता क्योंकि
उत्तर : नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बने रहते हैं जिनमें रक्त, संचरण नहीं होता
MPPCS (Pre)
, 1994
डी.एन.ए. अणु की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया
उत्तर : डॉ.जेम्स वॉटसन और डॉ. फ्रांसिस क्रिक
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2012
हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था
उत्तर : डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड
MPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Mains)
, 2004
उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था?
उत्तर : अवंतिका,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2009
चरक संहिता’ नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है?
उत्तर : चिकित्सा,
MPPCS (Pre)
, 1993
जनरल डायर का नाम किस घटना से जुड़ा हुआ है?
उत्तर : जलियांवाला बाग,
MPPCS (Pre)
, 1993
कौन कत्थक नृत्य का उत्कृष्ट नर्तक है?
उत्तर : बिरजू महाराज,
MPPCS (Pre)
, 1993
प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री देविका रानी ने किससे विवाह किया?
उत्तर : चित्रकार स्वेतोस्लोव रोरिच,
MPPCS (Pre)
, 1993