- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बंदोबस्त कहाँ लागू किया था?
उत्तर : मद्रास और बंबई प्रेसीडेंसी,
IAS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में किस राजनीतिक संगठन की स्थापना 1838 में हुई?
उत्तर : जमींदारी एसोसिएशन,
IAS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कौन सी उपाधि दी थी जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया?
उत्तर : कैसर-ए-हिंद,
IAS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कौन-सी मद भारत के संविधान की समवर्ती सूची में है?
उत्तर : जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन ,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2004
किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का संरक्षण,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2006
‘आर्य’ शब्द इंगित करता है
उत्तर : श्रेष्ठ वंश को,
IAS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)