- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ कहां से किया था?
उत्तर : दांडी से,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (GIC)
, 2010
‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में मुख्य भूमिका किस अभिनेत्री की है?
उत्तर : सीमा विश्वास,
IAS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 1997
भारत से उपबन्ध पुराचुम्बकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड खिसका है
उत्तर : उत्तर को,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 1998
हिमालय का विस्तार अराकान योमा जिस देश में स्थित है वह है
उत्तर : म्यांमार,
IAS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2000
विल-विली है
उत्तर : उत्तर पश्चिम आस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात ,
IAS (Pre)
, 1995
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पश्चिमी हिमालय में उच्च पर्वतीय वनस्पति 3000 मीटर की ऊंचाई तक ही उपलब्ध होती है, जबकि पूर्वी हिमालय में वह 4000 मीटर की ऊंचाई तक उपलब्ध होती है। एक ही पर्वत श्रृंखला में इस विविधता का कारण है
किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है
उत्तर : अनुच्छेद- अनुच्छेद 19(1)अ में ,
IAS (Pre)
, 1994
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है
उत्तर : मंगल के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2001