- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2015
सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?
उत्तर : 7वां तथा 31वां ,
IAS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है?
उत्तर : केंद्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना ,
IAS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है
उत्तर : संविधान संशोधन विधेयक ,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2007
इजराइल की साझी सीमाएं किनके साथ जुड़ी है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन व मिस्र ,
IAS (Pre)
, 2003
47th BPSC (Pre)
, 2005
जुता हुआ खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
उत्तर : कालीबंगा ,
IAS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2017
1906 में गठित अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने किन प्रमुख विषयों पर ब्रिटिश सरकार का समर्थन किया तथा कांग्रेस से सहयोग नहीं किया?
उत्तर : बंगाल विभाजन और अलग निर्वाचक समूह ,
IAS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003