- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Chhattisgarh PCS (Pre)
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कौन-सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई?
उत्तर : संथाली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?
उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
अधिकतम रेशम (सिल्क) सूत उत्पादित करने वाला राज्य है
उत्तर : कर्नाटक,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सी कम्पनी एल्युमिनियम नहीं बनाती?
उत्तर : टेल्को (TELCO),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है।
उत्तर : साक्षरता,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
चीन की मुद्रा है
उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
येन किस देश की मुद्रा है?
उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘एम्पियर’ मापने की इकाई है
उत्तर : विद्युत धारा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?
उत्तर : समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
शीश (Molasses) किसके उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है?
उत्तर : एल्कोहॉल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक है
उत्तर : ब्यूटेन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लहसुन की अभिलक्षणिक गंध का कारण है
उत्तर : सल्फर यौगिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है
उत्तर : कोशित (Pupa)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है?
उत्तर : लैक्टोबैसीलस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
स्पैम किस विषय से संबंधित शब्द है?
उत्तर : कम्प्यूटर से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2016
अधिवृक्क संबंधित हैं
उत्तर : कार्टीसोन से
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘बायो-डीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : रतनजोत
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2004
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?
उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
वर्ष 1867 ई- में ‘प्रार्थना समाज’ संस्था के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : महादेव गोविंद रानाडे,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?
उत्तर : गुरु तेग बहादुर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
नियोजन गारण्टी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम आरंभ किया गया।
उत्तर : महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
उत्तर : लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
सिंधु-घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयें का नाम जुड़ा है, वे हैं?
उत्तर : राखालदास बनर्जी तथा दयाराम साहनी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
गुप्तवंश ने किस अवधि में शासन किया
उत्तर : 319-500 ई.,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किंतु उलेमा लोगों ने विरोध किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा।
उत्तर : बाबर, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा, वह कौन था?
उत्तर : काशीराज पंडित,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
उत्तर : सत्याग्रह आश्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : डॉ. राम मनोहर लोहिया,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत के स्वतंत्र होते समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : क्लीमेंट एटली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : डॉ- भीम राव अम्बेडकर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
IAS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?
उत्तर : भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रक्रिया के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?
उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2003
बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के कितने राज्य हैं?
उत्तर : मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
आइसोबाथ दिखाती है
उत्तर : गहराई ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?
उत्तर : काली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2010
हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है
उत्तर : डॉ. स्वामीनाथन का,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सिम्लीपाल राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
छम्। से आशय है।
उत्तर : नेशनल इन्वायरमेंट अथॉरिटी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003