- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 53rd To 55th BPSC (Pre)
‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से कौन मशहूर थे?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ?
उत्तर : बांकीपुर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
उत्तर : 72,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?
उत्तर : मैडम एच.पी. ब्लावेट्स्की,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था?
उत्तर : अकबर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-शफा’ क्या था?
उत्तर : एक खैराती अस्पताल ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किस अभिलेख में रुद्रदामन की प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं?
उत्तर : जूनागढ़,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
उत्तर : हर्यक,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर : कुंडग्राम में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई थी?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है
उत्तर : निहारिका,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ?
उत्तर : कुशीनगर में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है
उत्तर : 35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
उत्तर : भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘नाईन्टी ईस्ट रिज’ कहां पर स्थित है?
उत्तर : हिन्द महासागर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महाद्वीप अलग हुए
उत्तर : विवर्तनिक क्रिया से ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वलन क्रिया किसका परिणाम है?
उत्तर : पर्वत निर्माणकारी बल का ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है अतः यह स्थित है
उत्तर : 30° पूर्व देशान्तर पर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
लोक लेखा समिति की रिपोर्ट किस सदन में प्रस्तुत की जाती है?
उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के संविधान के अंतर्गत एक धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राज्य सभा में होते हैं
उत्तर : 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मोतीलाल नेहरू और सी-आर- दास द्वारा 1923 ई- में गठित पार्टी का नाम क्या था?
उत्तर : स्वराज पार्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2011
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2016