- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 44th BPSC (Pre)
मानस नदी किस नदी की उपनदी है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
उत्तर : यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्रट) घाटी में विस्तृत है,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती है
उत्तर : अमरकंटक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है
उत्तर : कोसी नदी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है
उत्तर : कानपुर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
मलक्का जलसंयोजन में आने जाने की सुविधाए हैं
उत्तर : हिन्द महासागर से चीन सागर तक ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?
उत्तर : कावेरी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किन राज्यों में जाड़े के मौसम में बारिश मिलती है?
उत्तर : तमिलनाडु,
44th BPSC (Pre)
, 2000
‘रेगुर’ किसका नाम है?
उत्तर : काली मिट्टी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
रेगुर मिट्टी सबसे ज्यादा है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादन है
उत्तर : गुजरात ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सारण सिंचाई नहर निकलती है
उत्तर : गंडक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था
उत्तर : 1853 में,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत के बंदरगाहों में कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है?
उत्तर : पारादीप ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं।
उत्तर : वायुमंडल,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सौर ऊर्जा प्राप्त होता है
उत्तर : सूर्य से ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
उत्तर : ऊर्ध्वपातन
44th BPSC (Pre)
, 2000
सर्वाधिक कठोर तत्व है
उत्तर : हीरा
44th BPSC (Pre)
, 2000
धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?
उत्तर : पारा
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
शुष्क बर्फ कहते है
उत्तर : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
44th BPSC (Pre)
, 2000
पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते है
उत्तर : उत्तल लेंस
44th BPSC (Pre)
, 2000
खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है
उत्तर : मिथेन
44th BPSC (Pre)
, 2000
टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते है
उत्तर : मैकेनिकल ऊर्जा
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सी धातु रोशनी के बल्वों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है
उत्तर : टंगस्टन
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन-सी धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है
उत्तर : जर्मेनियम
44th BPSC (Pre)
, 2000
मानव शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं
उत्तर : डायलिसिस
44th BPSC (Pre)
, 2000
जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है
उत्तर : एन्जाइम
44th BPSC (Pre)
, 2000
पेड़ व पौधों की खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है
उत्तर : फोटोसिंथेसिस
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है
उत्तर : इन्सुलिन
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया
उत्तर : डेविस
44th BPSC (Pre)
, 2000
उपन्यास ‘दुर्गेशनंदिनी’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : बंकिचंद्र चटर्जी,
44th BPSC (Pre)
, 1999
किसी स्थान का मानक समय (ैजंदकंतक ज्पउम) निर्धारित करने का आधार होता है
उत्तर : प्रधान मध्यान्ह रेखा ,
44th BPSC (Pre)
, 1999
किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
44th BPSC (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2000