- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 43rd BPSC (Pre)
भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है
उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
परमाणु नाभिक के अवयव है
उत्तर : प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोट्रॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रान हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या होता है
उत्तर : 4,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?
उत्तर : बेसिक और एसिडिक
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कौन-सी इलेक्ट्रानिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?
उत्तर : 2, 8, 8, 2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस धातु से बनाई मिश्रधातु की हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है?
उत्तर : एल्युमिनियम
43rd BPSC (Pre)
, 1999
एक तत्व X के बाह्यतम कक्ष में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके साथ यौगिक का कौन सा सूत्र होगा?
उत्तर : XH4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन सा है?
उत्तर : अष्टफलकीय
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते है?
उत्तर : NH3
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?
उत्तर : H2SO4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं
उत्तर : अवतल दर्पण
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है।
उत्तर : यह नहीं देख सकते
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है
उत्तर : उत्तल लेंस
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2010
जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया
उत्तर : लैमार्क
43rd BPSC (Pre)
, 1999
आंतों के रोगों के निदान में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : x - किरण (एक्स-किरणें)
43rd BPSC (Pre)
, 1999
फ्यूज का सिद्धांत क्या है
उत्तर : विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था?
उत्तर : 11 मई, 1998
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कौन सी गैस प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
उत्तर : CO2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
प्रकाश-संश्लेषण होता है
उत्तर : दिन में अथवा रात्रि में
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पुरूष जीन संघटन होता है
उत्तर : XY
43rd BPSC (Pre)
, 1999
खजुराहों मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे
उत्तर : चंदेल,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1999
पनामा नहर जोड़ती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर एवं अन्ध महासागर को ,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
6 जुलाई 1942 को वर्धा में महात्मा गांधीजी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद ,
43rd BPSC (Pre)
, 1991