- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
महासागरीय नितल का सबसे विस्तृत भाग है
उत्तर : प्रशान्त महासागर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस अफ्रीकी देश की सीमा भूमध्य सागर से नहीं मिलती है?
उत्तर : चाड,
UPPCS (Mains)
, 2010
इटली, सिसली, सारडिनिया एवं कोरसिका से घिरे सागर का नाम है
उत्तर : टेरहेनियन सागर ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
दक्षिण सूडान के बारे में सत्य है
उत्तर : स्थलावृत्त देश, राजधानी जूबा, मुख्य नदी छाइट नील, मुख्य धर्म इसाई है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
डोवर जलसंधि जोड़ती है
उत्तर : इंग्लिश चैनल एवं उत्तर सागर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस देश में खनिज तेल आर्थिक स्तर पर 1857 में निकाला गया था?
उत्तर : रोमानिया में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : सऊदी अरब,
UPPCS (GIC)
, 2010
मूंगफली का मूल स्थान है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)
, 2010
थीन, कैफीन, टेनिन एवं मार्फीन में से चाय में नहीं पाया जाता है
उत्तर : मार्फीन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मोका कॉफी जहां उगाई जाती है वह है
उत्तर : यमन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है
उत्तर : जाम्बिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नील हरित शैराल किस फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : धान की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है
उत्तर : एजोला,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चांदी का उत्पादन केंद्र है
उत्तर : बुट,
UPPCS (Mains)
, 2010
चलवासी कृषि नहीं है
उत्तर : फेजेंडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
एक फसली कृषि विशेषता है
उत्तर : व्यापारिक अन्न कृषि की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खनिज तेल का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : सान ज्वाक्बिन घाटी,
UPPCS (GIC)
, 2010
बाकू प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोलियम के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
चाय उत्पादक क्षेत्र
उत्तर : कैंडी बेसिन,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व का लगभग एक तिहाई प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन होता है
उत्तर : थाइलैंड में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत, चीन अमेजन बेसिन व इंग्लैंड में सर्वाधिक रबड़ की खेती होती है
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2010
जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है वह है
उत्तर : नाइट्रेट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
विश्व में अरण्ड तेलवीज का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है
उत्तर : भारत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : रूस तथा फ्रांस,
UPPCS (Mains)
, 2010
पोर्ट डायमंड अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
पोतभार टनभार की दृष्टि से विश्व का व्यस्ततम बंदरगाह है
उत्तर : शंघाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है
उत्तर : जर्मनी का,
UPPCS (Pre)
, 2010
सर्वाधिक कोयला पाया जाता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
MPPCS (Pre)
, 2010
रूकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
ग्रैंड बैंक स्थित है
उत्तर : उत्तरी अमेरिका में पूर्वी तट पर ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
विश्व में मदिरा का वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : फ्रांस,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कैलाश मानवरोवर तीर्थयात्र के लिए वीजा लेना पड़ता है क्योंकि यह स्थित है
उत्तर : चीनी तिब्बत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आस्ट्रेलियावासी क्रिसमस मनाते हैं
उत्तर : ग्रीष्म ऋतु में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कोस्ताने लौह अयस्क क्षेेत्र कहां स्थित है
उत्तर : कजाख्स्तान,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : नाइजर से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लम्बाई है लगभग
उत्तर : 40045 किमी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 2010
सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है
उत्तर : 3 जनवरी को,
UPPCS (GIC)
, 2010
सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है
उत्तर : 149.6 मिलियन किमी,
UPPCS (Pre)
, 2010