- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब करीब कितनी दूरी तय कर लेती है
उत्तर : 27.83 किमी./मिनट,
44th BPSC (Pre)
, 2001
हाइट पर्वत पाये जाते हैं
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती है?
उत्तर : नवीन मोड़दार पर्वत ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
फान एक स्थानीय पवन है
उत्तर : स्विटजरलैंड की ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोणधारी वन नहीं पाए जाते हैं
उत्तर : अमेजोनिया में,
UPPCS (Pre)
, 2001
मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है
उत्तर : कनाडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?
उत्तर : कांगो घाटी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गोंड कहां पाए जाते हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2001
स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : डेनमार्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दस डिग्री चैनल पृथक करता है
उत्तर : अंडमान को निकोबार से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हमारे अंतरिक्ष के कितने तारामण्डल हैं
उत्तर : 88,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सा देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है?
उत्तर : 180° ,
UPPCS (Pre)
, 2000
अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर से होकर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
पश्चिमी की ओर यात्र करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90 डिग्री पश्चिम देशान्तर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है तो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा
उत्तर : 10.00 बजे सोमवार,
UPPCS (Pre)
, 2000
प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है
उत्तर : केवल अमावस्या के दिन,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2006
सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं
उत्तर : शुक्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
दिन रात होते हैं
उत्तर : भू परिभ्रमण के कारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहां की पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है
उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre)
, 2000
शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में लेता है
उत्तर : 29.5 वर्ष,
44th BPSC (Pre)
, 2000
यूरेनस (अरूण) सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में समय लेता है
उत्तर : 84 वर्ष,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किलिमंजारों है एक
उत्तर : आग्नेयगिरि,
44th BPSC (Pre)
, 2000
संसार की छत (त्ववज वि जीम ूवतसक) किसे कहते हैं?
उत्तर : पामीर के पठार को,
44th BPSC (Pre)
, 2000
फिजी द्वीप अवस्थित है
उत्तर : प्रशान्त महासागर में ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
एस्किमो निवासी हैं
उत्तर : कनाडा के,
44th BPSC (Pre)
, 2000
अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से जो विश्व की सबसे लम्बी नदी है, वह है
उत्तर : अमेजन,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
कौन सी धारा दक्षिण अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
उत्तर : कनारी धारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
सागरीय जल की लवणता में अधिकतम योगदान है
उत्तर : सोडियम क्लोराइड (77.8%),
UPPCS (Pre)
, 2000
कांटो मैदान जिस देश में है, वह है
उत्तर : जापान,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
कन्धार स्थित है
उत्तर : दक्षिण अफगानिस्तान में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
मलक्का जलसंयोजन में आने जाने की सुविधाए हैं
उत्तर : हिन्द महासागर से चीन सागर तक ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसे ‘कॉफी बंदरगाह’ के रूप में जाना जाता है
उत्तर : सैन्टोस बन्दरगाह ,
IAS (Pre)
, 2000
MPPCS (Pre)
, 2015
थाईलैंड अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : प्राकृतिक रबर का,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसी स्थान का मानक समय (ैजंदकंतक ज्पउम) निर्धारित करने का आधार होता है
उत्तर : प्रधान मध्यान्ह रेखा ,
44th BPSC (Pre)
, 1999
जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है वह है
उत्तर : भूमध्य रेखा,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मेराइनर क्या है?
उत्तर : कृत्रिम उपग्रह,
UPPCS (Pre)
, 1999
एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : ग्रीन प्लेनेट,
UPPCS (Pre)
, 1999
माउंट एटना है
उत्तर : एक ज्वालामुखी,
43rd BPSC (Pre)
, 1999