- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : भारत का,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अफगानिस्तान में 1 ट्रिलियन डॉलर मूल्य का खनिज भंडार पाया गया है जिसकी तुलना ईरान के तेल खोज से की गई है। वह खनिज है
उत्तर : लीथियम,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
पहली बार उच्च उपज किस्म बीज विकसित किए गए
उत्तर : मेक्सिको में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
एजोला- एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : चारोल में,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
हरी पत्ती विकास के लिए जिम्मेदार होता है।
उत्तर : नत्रजन,
MPPCS (Pre)
, 2008
विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)
, 2008
गेहूं उत्पादन के अवरोही क्रम में है
उत्तर : चीन, भारत, यूएसए, रूस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कच्चा लोहा उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, रूस ,
UPPCS (Mains)
, 2008
हेमेटाइट, लिमोनाइट, बाक्साइट में कौन अन्य तीनों से भिन्न है
उत्तर : बाक्साइट,
MPPCS (Pre)
, 2008
जापान विश्व के अग्रणी औद्योगिक देशों में से एक है, क्योंकि
उत्तर : उसके पास उच्च तकनीकी क्षमता है ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2008
स्वर्ण उत्पादन करने वाले देशों का सही अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, यूएसए, रूस, द. अफ्रीका,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इसका कारण है
उत्तर : बहुत उच्च घनत्व,
UPPCS (Pre)
, 2007
महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है
उत्तर : ब्रह्मांड की उत्पत्ति से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भूमध्य रेखा गुजरती है
उत्तर : केन्या, युगांडा, कांगो, इंडोनेशिया, गैबोन, इक्बेडोर, ब्राजील एवं कोलम्बिया से ,
UPPCS (Mains)
, 2007
, 2008
कौन सक्रिय ज्वालामुखी है?
उत्तर : कोटापैक्सी, एटना एवं फ्रयूजीयामा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
ब्लूमून परिघटना होती है
उत्तर : जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कोकोनिनो, एक्बेरियस, कोलोराडो एवं कोलम्बिया में कौन सबसे बड़ा पठार है?
उत्तर : कोलोराडो पठार,
UPPCS (Pre)
, 2007
छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?
उत्तर : खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2007
ग्रेट साल्ट झील स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
फारस की खाड़ी का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : ओमान,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2008
यूनाइटेड किगडम और फ्रांस को जोड़ती है
उत्तर : डोवर जलडमरूमध्य ,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2007
सार प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPPCS (Mains)
, 2007
एक फसल प्रणाली जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारो के बीच स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है
उत्तर : ऐले क्रापिग,
UPPCS (Mains)
, 2007
स्वर्णिम अर्द्धचन्द्र में सम्मिलित किया जाता है
उत्तर : अफगानिस्तान, ईरान, एवं पाकिस्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2007
मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मध्य अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से,
UPPCS (Mains)
, 2007
अलेक्जेंड्रिया समुद्र पत्तन है
उत्तर : मिस्र का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
डोनबास क्षेत्रप्रसिद्ध है
उत्तर : कोयला के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2007
तारो के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है
उत्तर : प्रकाश वर्ष,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किसी जगह का स्थानीय 6.00 प्रातः है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम 3.00 बजे प्रातः है। उस जगह की देशान्तर रेखा होगी
उत्तर : 45° पर्वू ,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दोपहर में अपनी छाया सबसे छोटी किस तिथि को होती है?
उत्तर : 21 जून,
UPPCS (Pre)
, 2006