- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का इतिहास
भागवत धर्म से संबंधित प्राचीनतम अभिलेख साक्ष्य है
उत्तर : बेसनगर का गरुड़ स्तंभ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौटिल्य का अर्थशास्त्र है
उत्तर : शासन के सिद्धांतों की पुस्तक,
UPPCS (Mains)
, 2012
अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था?
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन मौर्ययुगीन अधिकारी तौल-मान का प्रभारी था?
उत्तर : पौतवाध्यक्ष,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन एक शैलकृत्त स्थापत्य का उदाहरण है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2012
अजंता की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
उत्तर : जातक कथाएं ,
MPPCS (Pre)
, 2012
वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?
उत्तर : कुलोत्तुंग I,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे?
उत्तर : तोंडी, मुशिरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिन्दपन्हों’ किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : मिलिंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सौंदरानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : अश्वघोष,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
उत्तर : जयानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी
उत्तर : उत्तर बंगाल में,
UPPCS (Pre)
, 2012
महोदया किसका पुराना नाम है?
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Mains)
, 2012
गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
उत्तर : बुर्जहोम से,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण किस विभागों/मंत्रलयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?
उत्तर : संस्कृति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
उत्तर : लोथल,
53th To 55th BPSC (Mains)
, 2011
हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
उत्तर : लोहा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
उत्तर : शेर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
उत्तर : अथर्ववेद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
ऋग्वेद में कितनी ऋचाएं हैं
उत्तर : 1028,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किसे ऋग्वेद में युद्ध-देवता समझा जाता है?
उत्तर : इंद्र,
UPPCS (Mains)
, 2011
महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ?
उत्तर : कुशीनगर में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे
उत्तर : श्रावस्ती में,
UPPCS (Pre)
, 2011
तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई थी?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वह स्तूप-स्थल, जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, वह हैः
उत्तर : सांची,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर : कुंडग्राम में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
छठवीं शताब्दी ई-पू- शुक्तिमती राजधानी थी
उत्तर : चेदि की,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?
उत्तर : कौशाम्बी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
उत्तर : हर्यक,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया था?
उत्तर : मौर्य,
44th BPSC (Pre)
, 2011
किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्रहार स्थल से प्राप्त हुई हैं?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी लिपि में है?
उत्तर : शाहबाजगढ़ी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस अभिलेख में रुद्रदामन की प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं?
उत्तर : जूनागढ़,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे
उत्तर : पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)
, 2011
मौखरि शासकों की राजधानी कौन-सी थी
उत्तर : कन्नौज,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?
उत्तर : द्रौपदी रथ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि
उत्तर : वह नगरीय सभ्यता थी,
UPPCS (GIC)
, 2010