- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
कस्टम ड्यूटी का संबंध किस मद से है?
उत्तर : आयात पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉपोरेट टैक्स लगाया जाता है
उत्तर : आय पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर,
UPPCS (Mains)
, 2016
घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अनुच्छेद, 279A के अनुसार वस्तु और सेवा कर परिषद (GST Counsil) के अंतर्गत शामिल ह
उत्तर : वित्त मंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय राज्य मंत्री राजस्व/ वित्त (सदस्य), राज्य वित्त मंत्री (सदस्य),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
संघ वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अक्टूबर, 2016 में यह घोषित किया कि आय घोषणा योजना (IDS), 2016 के अन्तर्गत 30 सिंतबर, 2016 तक घोषित काला धन है, लगभग
उत्तर : 65,250 करोड़ रुपये,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वे सूचक जिनका प्थ्च्त्प् द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है।
उत्तर : अल्पपोषण, शिशु वृद्धि रोधन तथा शिशु मृत्युदर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2016
अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘नेट मीटरिंग’ संदर्भ सम्बंधित है।
उत्तर : उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
एक राष्ट्रीय मुहिम ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है
उत्तर : मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वास के लिए। ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सरकार की (UDAY) योजना का प्रयोजन है।
उत्तर : विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट एंव पुनर्रूत्थान का प्रबंध करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है
उत्तर : आर. सी. द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘आई.एफ.सी. (International Finance Corporation) मसाला बॉन्ड’ के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय वित्त निगम, जो इन बॉन्डो को प्रस्तावित करता है, विश्व बैंक की एक शाखा है, ये रूपया अंकित मूल्य वाले बॉन्ड है और सार्वजनिक एंव निजी क्षेत्रक के ऋण वित्तीयन के स्रोत है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ OBOR का संदर्भ आता है।
उत्तर : चीन के मामले में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रलय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया।
उत्तर : ई-लाला,
UPPCS (Mains)
, 2016
राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घटाने पर हम पाते हैं
उत्तर : प्रभावी राजस्व घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2015
नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रभावी राजस्व घाटा किस केंद्रीय बजट में पेश किया गया?
उत्तर : वर्ष, 2011-12 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है
उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार समझौता (SAPTA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 7 दिसंबर, 1995 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ
उत्तर : 1 मार्च, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAPTA) समझौता किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 6 जनवरी, 2004 (12वें सम्मेलन, इस्लामाबाद में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत और सिंगापुर के बीच ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’(CECA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 29 जून, 2005 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में पहली बार मूल्य संवर्धित कर (VAT) लागू हुआ था
उत्तर : 1 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) क्रियाशील हुआ है।
उत्तर : 30 सितंबर, 2015 से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
वर्ष, 1969 में गठित दत्त समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस से,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष, 1971 में गठित प्रत्यक्ष कर से संबंधित समिति है
उत्तर : बॉचू समिति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
राजमन्नार समिति का गठन कब और किसके लिए किया गया था?
उत्तर : वर्ष, 1971 में, केन्द्र राज्य संबंध हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
चक्रवर्ती समिति (1985) का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक प्रणाली पर अनुशंसा हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय कृषि नीति जारी की गई
उत्तर : 28 जुलाई, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मशीन फीशरी पॉलिसी किस वर्ष जारी की गई?
उत्तर : वर्ष 2004,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
नवीन विदेशी व्यापार नीति लागू की गई
उत्तर : 1 अपैल, 2015 (वर्ष 2015-2020 तक के लिए),
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
ओपन जनरल लाइसेंस क्या है?
उत्तर : विदेश व्यापार से संबंधित है इसके अंतर्गत उत्पादों को तीन वर्गों में रखा गया है 1. निषिद्ध वस्तुएं, 2. प्रतिबंधित वस्तुएं, 3. स्वतंत्र रूप से आयात योग्य वस्तुएं,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
रोजगार से संबंधित है
उत्तर : TRYSEM,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मुद्रा स्फीति का संबंध है
उत्तर : थोक मूल्य सूचकांक से,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015