- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है
उत्तर : उद्देश्य, व्यक्ति और उत्पादकता नियोजन,
UPPCS (Mains)
, 2016
पहल (PAHAL) योजना के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : यह डी बी टी (DBT) के माध्यम से एल.पी.जी (LPG) अनुदान का हस्तांतरण करती हैं, यह जाम (JAM) का प्रथम प्रकार है। उपभोक्ताओ के बैंक खाते में LPG अनुदान का सीधा हस्तांतरण करती है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम कब आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 1995 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
जब भारतीय रिजर्व बैंकSLR (सांविधिक नकदी अनुपात) को 50 आधार अंक कम कर देता है, तो संभावना होती है
उत्तर : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम हेतु केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2015 को उपकर लगाया है, इस उपकर की दर है।
उत्तर : 0.50 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2016
सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है
उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre)
, 2016
कोर बैंकिंग समाधान पद सम्बंधित है
उत्तर : यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है, जो उपभोक्ताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है, चाहे उन्होंने अपना खाता कहीं भी खोल रखा हो ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ प्रारंभ की गई
उत्तर : देश में वित्तिय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) को प्रोत्साहित करने के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अटल पेंशन योजना क्या है?
उत्तर : न्यूनतम पेंशन गारंटी योजना है, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों हेतु है। कंट्रीब्यूशन राशि के बराबर राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जो रिटायर होने पर प्रभावी होगा ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए प्रभावी कारण है
उत्तर : ग्रामीण निर्धनता,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल मांग और सावधि देयताएं’ पदबंध कभी कभी समाचार में आते हैं, इनका प्रयोग किया जाता है
उत्तर : बैंक कार्यों में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
उज्जवला योजना के अधीन आवंटित बजट एवं लक्ष्य कितना है?
उत्तर : 8000 करोड़ रुपये (बजट), लक्ष्य 5 करोड़ परिवार,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1992,
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लक्षित वर्ग कौन है?
उत्तर : रेखा के नीचे परिवारों की महिला सदस्य ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य है
उत्तर : गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ना, पक्की सड़क बनाना,
MPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था
उत्तर : 10वीं पंचवर्षीय योजना (2005-06) ,
UPPCS (Mains)
, 2016
RBI वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है
उत्तर : परिसम्पत्तियों की तरलता, शाखा विस्तार, बैंकों का विलय, बैंकों का समापन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
स्वावलंवन योजना प्रारंभ की गई।
उत्तर : वर्ष, 2010 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष 1982 में (NABARD) की स्थापना की गई
उत्तर : संसद के अधिनियम द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ निकालता है
उत्तर : श्रम ब्यूरो,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : साख सुविधाओं को सृदृढ़ करना,
UPPCS (Pre)
, 2016
सेबी अधिनियम पारित हुआ
उत्तर : 4 अप्रैल, 1992 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित हुआ
उत्तर : 2005,
MPPCS (Pre)
, 2016
हरियाली योजना सम्बंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2016
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष 1997,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है
उत्तर : गांधीनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘सर्वशिक्षा अभियान’ में सम्मिलित आयु समूह है।
उत्तर : 6-4 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई?
उत्तर : वर्ष 1951,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के घटक है
उत्तर : खुली बाजार कार्यवाही (ओपेन मार्केट ऑपरेशन) तथा बैंक दर, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
किस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 2 जून 1956,
UPPCS (Mains)
, 2016
बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 19 जनवरी 1956 से,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में बैंकिंग व्यवस्था के नियमन हेतु बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम को किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 10 मार्च, 1949,
UPPCS (Mains)
, 2016
नरसिम्हन समिति का संबंध है
उत्तर : बैंकिंग संरचना सुधारों से ,
MPPCS (Pre)
, 2016
सरकार की ‘संप्रभु स्वर्ण बॉन्ड योजना’ एवं ‘स्वर्ण मुद्रीकरण योजना’ का उद्देश्य है
उत्तर : (1) भारतीय गृहस्थों के पास निष्क्रिय पड़े स्वर्ण को अर्थव्यवस्था में लाना, (2) स्वर्ण आयात पर भारत की निर्भरता में कमी लाना, ,
BPSC (Pre)
, 2016
मुद्रा की पूर्ति यथावत रहने पर यदि मुद्रा की मांग में वृद्धि होती है तो
उत्तर : ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है
उत्तर : कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है
उत्तर : 14 करोड़ हेक्टेयर जनगणना-2011 के अनुसार कृषि योग्य कुल भूमि 15.97 करोड़ हेक्टेयर पर है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
उत्तर : भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
किसान क्रेडिट कार्ड योजना खेती की आवश्यकताओं हेतु पर्याप्त एवं समयानुकूल प्रदान करती है
उत्तर : साख,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016