- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।
उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र जोर देता है
उत्तर : उत्पादक के दृष्टिकोण पर,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।
उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करने वाला बैंक है
उत्तर : सिडबी (SIDBI),
UPPCS (Pre)
, 2002
गिल्ट-एज्ड’ बाजार संबंधित है
उत्तर : शुद्ध धातुओं का बाजार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष, 2001 में,
UPPCS (Mains)
, 2002
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 1999,
UPPCS (Mains)
, 2002
किस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 2000,
UPPCS (Mains)
, 2002
विपणन संस्था है
उत्तर : सेबी (SEBI),
UPPCS (Mains)
, 2002
कृषि लागत और मूल्य आयोग की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1965,
UPPCS (Mains)
, 2002
सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है
उत्तर : इन्श्योरेंस नियमन एवं विकास प्राधिकरण को ,
UPPCS (Pre)
, 2002
इरडा IRDA नियमन करती है
उत्तर : बीमा कंपनियों का,
UPPCS (Pre)
, 2002
राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का पोषण, भारत में जिस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है, वह है
उत्तर : विश्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत द्वारा जापान को निर्यात किए जाने वाली वस्तु है
उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
रूस भारत से किस वस्तु का सर्वाधिक आयात करता है?
उत्तर : चमडे़ का सामान,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
भारत ब्रिटेन को किस वस्तु का निर्यात अधिक करता है?
उत्तर : चाय,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
अमेरिका भारत से किस उत्पाद को अधिक आयात करता है?
उत्तर : सूती कपड़ा,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
पेट्रो रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएं पाई जाती है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है
उत्तर : सूती कपड़ा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
बी.आई.एफ.आर. (औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड) संबंधित है
उत्तर : रूग्ण इकाइयों के पुनर्निर्माण एवं वित्तीयन से वर्ष 1987,
UPPCS (Mains)
, 2002
आर्थिक नियोजन एक विषय है
उत्तर : समवर्ती सूची का ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय (Per Capita Income) में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी तत्व है
उत्तर : जनसंख्या में तीव्र वृद्धि, मूल्यों में भारी बढ़त, कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रें के विकास में धीमी गति, विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता,
UPPCS (Pre)
, 2001
निजी बैंक है
उत्तर : पंजाब बैंक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
आश्रय बीमा योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : ऐसे कामगारों को, जो बेरोजगार हो गये हों, वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 20 मार्च,
45th BPSC (Pre)
, 2001
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च को,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भिलाई इस्पात कारखाना किस राज्य में है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (वर्ष 1955),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
बोकारो स्टील प्लांट किस राज्य में है?
उत्तर : बोकारो (झारखंड) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दुर्गापुर स्टील प्लांट कहां स्थापित है?
उत्तर : दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हजीरा उर्वरक कारखाना आधारित है
उत्तर : प्राकृतिक गैस पर,
UPPCS (Pre)
, 2001
टीटागढ़ का संबंध है
उत्तर : जूट का सामान,
UPPCS (Pre)
, 2001
बंगलुरू किस विशेष प्रकार के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : रेशम वस्त्र,
UPPCS (Pre)
, 2001
लुधियाना जाना जाता है
उत्तर : ऊनी वस्त्र के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2001
भदोही में निर्मित कालीन में किस प्रकार के धागों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : ऊनी कालीन,
UPPCS (Pre)
, 2001
गुजरात का तटीय क्षेत्र किस नाम से जाना जाता हैं?
उत्तर : औद्योगिक कार्यशाला,
UPPCS (Pre)
, 2001
ऑयल (व्प्स्) एक उपक्रम है, जो संलग्न है
उत्तर : तेल के अनुसंधान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
9वीं पंचवर्षीय योजना में शिक्षा बजट का कितने प्रतिशत, प्राथमिक शिक्षा को विनियोजित किया गया
उत्तर : 58%,
UPPCS (Pre)
, 2001
डंकल प्रस्ताव संबंधित है।
उत्तर : बौद्धिक संपत्ति का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2001
व्यापार संबंधी बौद्धिक संपत्ति अधिकारों के निम्न विषय है।
उत्तर : व्यापार मार्का, औद्योगिक परिरूप, भौगोलिक संकेतक/निर्देश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में इस अधिकार की व्यवस्था नहीं है।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्गों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में छूट,
MPPCS (Pre)
, 2001