- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
दीर्घकालीन औद्योगिक वित्तीयन में संलग्न संस्था है
उत्तर : ICICI, IDBI, I.F.C.I.,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (J) Pre.
, 2003
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है
उत्तर : उन गाँवों में, जो सड़क से भली-भाँति सम्बद्ध नहीं है, सामुदायिक जीवन का विकास हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2003
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : जे. आर. वाई. ,
UPPCS (Pre)
, 2003
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : हैदराबाद में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कपार्ट का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है।
उत्तर : ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को आधारभूत ढाँचा उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना पर्यायवाची है।
उत्तर : अधोसंरचना विकास दृष्टिकोण ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘इंदिरा आवास योजना’ की मुख्य विशेषता है।
उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘आपरेशन फ्लड’ - II का संबंध है
उत्तर : दुग्ध आपूर्ति (वर्ष 1981-85),
UPPCS (Pre)
, 2003
मुक्त (open) विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरूण भारत संघ’ कार्य कर रही है।
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2003
विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?
उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)
, 2003
मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?
उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में मोटर कार का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : गुरुग्राम,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश में पनकी (कानपुर) का संबंध है
उत्तर : उर्वरक उत्पादन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
किसके लिए आंवला प्रसिद्ध है?
उत्तर : उर्वरक उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
मोदीनगर का संबंध है
उत्तर : रबर से,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला पॉली फाइबर के लिए जाना जाता है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Pre)
, 2003
विस्फोटक सामग्री का उत्पादन उत्तर प्रदेश के किस जिले से सर्वाधिक है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2003
सरकारी साख समितियों का ढांचा है
उत्तर : त्रि-स्तरीय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है।
उत्तर : पेट्रोलियम पदार्थ,
MPPCS (Mains)
, 2003
हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है, इसमें किस एक कारक का योगदान है?
उत्तर : विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रें की स्थापना की गई है।
उत्तर : निर्यात उद्योग के सवर्धन के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कजरहट (सोनभद्र) का संबंध है
उत्तर : सीमेंट उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2003
कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
UPPCS (Pre)
, 2003
आणन्द का संबंध किससे है?
उत्तर : दूध उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘उद्योग बंधु है’
उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2003
सीजीसी संबंधित है।
उत्तर : निर्यात वित्तीयन एंव बीमा से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि
उत्तर : वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : वर्ष 1996,
UPPCS (Pre)
, 2003
यूरो डॉलर क्या है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका की परिसंघीय सरकार द्वारा जारी एक विशेष मुद्रा जिसका प्रयोग केवल यूरोप में होता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जाता है?
उत्तर : अनिवासी भारतीय जमाएं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ,
MPPCS (Pre)
, 2003
ई-व्यापार (E- Commerce) का अर्थ है।
उत्तर : इंटरनेट पर व्यापार ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया
उत्तर : मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
वह कौन-सी संस्था है, जिसका संविधान में उल्लेख नहीं है तथा उसके उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यकाल और योग्यता भी निर्धारित नहीं है, किन्तु भारत में नीति निर्माण की महत्वपूर्ण संस्था है, जो सहकारी आदेश द्वारा गठित की गई है
उत्तर : योजना आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
केन्द्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत है
उत्तर : सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ तथा निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2003
यद्यपि वर्ष 1991 से बाजार अर्थ-व्यवस्था स्वीकृत कर ली गयी है, फिर भी राष्ट्रीय आर्थिक योजना अभी चालू है, इसका मुख्य कारण है
उत्तर : बाजार अर्थ-व्यवस्था मुख्यतः उद्योग और वाणिज्य तक सीमित है और कृषि में केन्द्रीय योजना आवश्यक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003