- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?
उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।
उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) के लिए नहीं देता है।
उत्तर : बेरोजगारी संबंधित सूचकांक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : महबूब-उल-हक द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UNDP का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक बना है।
उत्तर : 10 प्रत्ययों का,
UPPCS (Mains)
, 2006
एचडीआई (HDI) की गणना में जन्म के समय जीवन प्रत्याशी के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में) लिए जाते हैं।
उत्तर : 85 वर्ष तथा 20 वर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
विकास की ऊंची दर और शिक्षित बेरोजगारी में क्या संबंध है?
उत्तर : शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है, यदि व्यवसायिक शिक्षा की कमी हो तो, ,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में चार प्रमुख क्षेत्रें से बचत का उदय होता है
उत्तर : गृहस्थ, निजी निगम क्षेत्र, सार्वजनिक निगम एवं लोक उपक्रम, सरकार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
मुद्रा स्फीति में शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब
उत्तर : वर्ष के प्रत्येक माह में मुद्रास्फीति कि वार्षिक दर शून्य रहे,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
स्वावलंबन योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है।
उत्तर : 1 अप्रैल, 1999 ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है
उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में हरित क्रांति जब आरंभ हुई, तो इससे संबंधित थे
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन, सी. सुब्रमण्यम, इंदिरा गांधी,
MPPCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई।
उत्तर : 1 अप्रैल 2008 से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।
उत्तर : 12 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Pre)
, 2006
कर्पाट एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है।
उत्तर : ग्रामीण विकास मंत्रालय ,
UPPCS (Mains)
, 2006
वर्ष, 2005 में प्राथमिक शिक्षा कोष की स्थापना का स्रोत था।
उत्तर : केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये शिक्षा उपकर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
असमानता घटाने का उपाय नहीं है।
उत्तर : अर्थव्यवस्था का उदारीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2006
आंतरिक ऋण (Internal Debt) के घटक हैं
उत्तर : बाजार ऋणादान (Market Borrowing), ट्रेजरी बिल (Treasury Bill),भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित प्रतिभूतियां,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
मध्याह भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है।
उत्तर : ठेकेदार,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में निम्न के योग से सुलभ मुद्रा या तरल मुद्रा बनती है
उत्तर : जनता के पास करेंसी, बैंकों की मांग जमा राशि, भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमा राशि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
एंड्रागोगी (Andragogy) क्या है?
उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा का दूसरा नाम,
MPPCS (Pre)
, 2006
वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है
उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में भविष्य निधि है
उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है
उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया
उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
श्रम गहन उद्योग वह है जहां
उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2006
एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।
उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)
, 2006
आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है
उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
रूपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है?
उत्तर : अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह, देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।
उत्तर : 1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)
, 2006
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है
उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सदस्य बना,
उत्तर : 1 जनवरी, 1995 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है
उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)
, 2006
गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है
उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)
, 2006