- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत में व्यापारिक/व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है
उत्तर : सावधि जमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2009
व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गयी
उत्तर : वर्ष 1999 से,
MPPCS (Pre)
, 2009
इन्साइड ट्रेडिंग संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains)
, 2009
सामान्य कीमत स्तर में बढ़ोत्तरी होती है
उत्तर : द्रव्य की आपूर्ति में वृद्धि, उत्पादन के समस्त स्तर में गिरावट, प्रभावी मांग में वृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादित का अर्थ है
उत्तर : ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : वृहद मुद्रा आरक्षित मुद्रा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध है
उत्तर : कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल से,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुद्रा स्फीति की नियंत्रण की विधि नहीं है
उत्तर : ब्याज दर को कम करना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2009
भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुई है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है
उत्तर : प्रदर्शन उपभोग (Consumer durables) के लिए खरीदी गयी वस्तुएं,
MPPCS (Pre)
, 2009
कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : यमुनानगर, गुवाहाटी, बल्लारपुर,
MPPCS (Pre)
, 2009
भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है।
उत्तर : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सामाजिक संरक्षण का अपनाया गया तरीका नहीं है।
उत्तर : निपुणता विकास कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2009
दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
बी. एस. एन. एल. (BSNL) की स्थापना की गयी
उत्तर : 1 अक्टूबर, 2000,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वर्ष 1995-96 में स्थापित ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का हिसाब-किताब रखता है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड),
UPPCS (Mains)
, 2009
तिरूपर (तमिलनाडु), विश्व के अनेक क्षेत्रें को किन वस्तुओं के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बुने हुए वस्त्र (हौजरी) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
‘सेज’ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का उद्देश्य है।
उत्तर : विदेशी निवेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा संगठन निर्यातकों की विभिन्न जोखिम हेतु बीमा एवं संवर्धन प्रदान करता है।
उत्तर : एक्सपोर्ट क्रेडिट एंड गारंटी कार्पोरेशन लि. (ECGC Ltd.),
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
नियोजन पूर्वापेक्षित समझा गया
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिए, (3) आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के उपयोग को अधिकतम बनाने के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2009
भुगतान संतुलन में निहित होता है।
उत्तर : दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण ,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान’ का उद्देश्य है
उत्तर : खनिज कार्य प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए मेगा फूड पार्क योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए अवसरंचना (ढांचागत) सुविधाओं में सुधार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
ओमकार गोस्वामी समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक रुग्णता की समस्या से वर्ष, 1993,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वर्ष, 1993 में सरकार द्वारा गठित मल्होत्र समिति का संबंध है
उत्तर : बीमा क्षेत्र में सुधार,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से आई. सी. ए. आर. (ICAR) द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन (Innovation) परियोजना चलाई जा रही हैं, इसके कितने घटक है।
उत्तर : चार घटक,
UPPCS (Pre)
, 2009
20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था
उत्तर : वर्ष 1975 में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन किन चार राज्यों में निवास करते हैं?
उत्तर : बिहार, उ.प्र., म.प्र., उड़ीसा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
शहरी क्षेत्रें में ‘गरीबी रेखा’ के लिए औसतन कम कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति का मानक, भारतीय योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।
उत्तर : 2100 कैलोरी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंक दर ब्याज की वह दर है, जिस पर
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैकों के बिलों की पुनर्कटौती करता है, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए प्रति व्यक्ति कैलोरी ग्राह्यता की मात्र की संस्तुति की गई है।
उत्तर : 2400 कैलोरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के नोट निर्गमन विभाग को न्यूनतम कितने मूल्य का स्वर्ण अपने स्टॉक में हमेशा रखना चाहिए
उत्तर : 115 करोड़ रुपये का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य रियायती ट्टण प्रदान करना था।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्ग के लिए ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है।
उत्तर : गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
MPPCS (Pre)
, 2008
भूमि विकास बैंक भाग है
उत्तर : सहकारी साख संरचना का,
UPPCS (Mains)
, 2008
केन्द्रीय सहकारी बैंकों का कार्यक्षेत्र है
उत्तर : जनपद स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
उद्योगो में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : आबिद हुसैन समिति,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारतीय बाजार में विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए, जो अवसर मिले हुए हैं, वह किस क्षेत्र में है?
उत्तर : पर्यटन, चिकित्सा संरक्षण, परिधान, चमड़े का सामान। ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008