- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार, किस आयु वर्ग के युवा लाभांन्वित होगे।
उत्तर : (15-29) वर्ष के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रथम, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी
उत्तर : पंतनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : मैसूर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2012
एफ. एम. सी. जी (फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं है
उत्तर : स्वचालित वाहन,
UPPCS (Mains)
, 2012
राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी
उत्तर : जर्मनी के सहयोग से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया
उत्तर : भारत ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय हीरा संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : सूरत में (वर्ष 1978),
UPPCS (J) Pre.
, 2012
किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है।
उत्तर : रत्न एवं आभूषणों के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कृत्रिम मुद्रा से आशय है
उत्तर : SDR (Special Drawing Right) से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में बैकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक करता है, बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है, बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं निःशुल्क होती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
जब किसी सम्पत्ति के मूल्य में प्राकृतिक वृद्धि हो
उत्तर : पूंजीगत लाभ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भुगतान संतुलन का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : आयात एंव निर्यात से,
UPPCS (Mains)
, 2012
नवरत्न में सम्मिलित सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है
उत्तर : MTNL (इसके अतिरिक्त 15 अन्य संगठन-BEL, CONCOR, EIL, HAL, HPCL, NALCO, NBCC, NMDC, NLCIL, OIL, PFC, PGCTL, RINL, REC, SCI है।),
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा स्वीकृत बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) हेतु प्रस्तावित परिकल्पना-पत्र में विकास का निर्दिष्ट लक्ष्य क्या है
उत्तर : 9%,
UPPCS (Pre)
, 2012
सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है
उत्तर : टिस्को,
MPPCS (Pre)
, 2012
हवाला संव्यवहार उन भुगतानों से संबंधित है जो
उत्तर : सरकारी माध्यम से गुजरे बिना विदेशी मुद्रा के बदले रूपये में और रूपये के बदले विदेशी मुद्रा में किए जाते है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
किस वित्तीय वर्ष में भारतीय रूपये का दो बार अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : वर्ष, 1991-92,
UPPCS (Mains)
, 2012
नियोजित विकास मॅाडल को भारतवर्ष में लागू किया गया
उत्तर : 1 अप्रैल, 1951 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धांत प्रतिपादित किया?
उत्तर : (हॉट्रे) Hawtrey,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
क्रेडिट एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ किस एक के द्वारा प्रशासित है?
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक IBRD,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मानव विकास रिपोर्ट, किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
उत्तर : UNDP,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रेटनवुडस सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की
उत्तर : आई. एम. एफ. (IMF), आई. बी. आर. डी. (IBRD),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई
उत्तर : ब्रेटनवुड्स समझौता ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में स्वयंपोषी/स्वयंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम, अपनाया गया
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सार्क की स्थापना कब हुई?
उत्तर : ढाका, वर्ष, 1985 में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रिक्स का सबसे अंत में शामिल किया गया राष्ट्र है
उत्तर : द. अफ्रीका,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रथम भारतीय कौन थे।
उत्तर : श्रीमती हंसा मेहता,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
POCSO (पी. ओ. सी. एस. ओं) Protection of Children from sexual offence act (POCSO) कानून का संबंध है।
उत्तर : बच्चों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) लगाया जाता है
उत्तर : उत्पाद (वस्तु) के प्रत्येक स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्टार्ट-I और स्टार्ट-II संधिया हस्ताक्षरित की गई
उत्तर : अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्र में मॉरीशस से आता है, न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थ-व्यवस्थाओं से। इसका क्या कारण है?
उत्तर : भारत का मॉरीशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वर्ष 1929-30 की महामंदी/महान मंदी को सुधारने के लिए राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया
उत्तर : प्रो. कीन्स ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राजकोषीय नीति का भाग है
उत्तर : कर नीति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं
उत्तर : विदेशी ऋण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा पोर्टफोलियो निवेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वेल्थ ऑफ नेशंस के लेखक है।
उत्तर : एडमस्मिथ,
UPPCS (Mains)
, 2012