- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
कौन-सी महत्त्वपूर्ण घटना जलियांवाला बांग नरसंहार के तुरंत पूर्व घटी थी?
उत्तर : रौलेट एक्ट का बनना,
UPPCS (Mains)
, 2012
"एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति" लक्ष्य था-
उत्तर : असहयोग आंदोलन का,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर : फीनिक्स,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अगस्त 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : विट्ठलभाई पटेल,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
गांधीजी का चम्पारण आंदोलन किससे संबंधित था?
उत्तर : नील कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर : रफी अहमद किदवई को,
UPPCS (Pre)
, 2012
मुस्लिम लीग के किस वार्षिक अधिवेशन में जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी?
उत्तर : बंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत छोड़ो आंदोलन के संदर्भ में महात्मा गांधी को कहां बंदी बनाया गया?
उत्तर : बंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
"आउट ऑफ प्रिंट: न्यूजपेपर्स जर्नलिज्म एण्ड द बिजनेस ऑफ न्यूज इन द डिजिटल एज" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : प्रोफेसर जॉर्ज ब्रॉक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पत्रकारों में से किसने अपनी आत्मकथा फ्लखनऊ बॉयय् शीर्षक से लिखी है?
उत्तर : विनोद मेहता,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘चुंबकीय दिशासूचक’ यंत्र का सर्वप्रथम संदर्भ मिलता है
उत्तर : जवामिउल् हिकायात में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू-के में किस एक पार्टी की सत्ता थी?
उत्तर : लेबर पार्टी ,
UPPCS (Mains)
, 2012
ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे
उत्तर : एलिजाह इम्पे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया?
उत्तर : लॉर्ड वेलेजली ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2017
लॉर्ड डलहौजी की ‘विलय-नीति’ का प्रथम शिकार कौन हुआ था?
उत्तर : सतारा ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहाँ स्थित है?
उत्तर : गाजीपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट था जब अवध का ब्रिटिश राज्य में विलय हुआ?
उत्तर : जेम्स आउट्रम,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की?
उत्तर : ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
1857 के क्रांतिकारियों में से किसका वास्तविक नाम ‘रामचंद्र पांडुरंग’ था?
उत्तर : तात्या टोपे,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2018
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 15 अगस्त 1906,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्रांतिकारी काल की लोकप्रिय पत्रिकाओं में से कौन अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थी?
उत्तर : बंगवासी काल केसरी,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?
उत्तर : मैडम एच.पी. ब्लावेट्स्की,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड डफरिन,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
उत्तर : 72,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग दोनों ने लखनऊ में किस वर्ष में अधिवेशन किया जिसमें लखनऊ समझौता संपन्न किया गया?
उत्तर : 1916,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ?
उत्तर : बांकीपुर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से कौन मशहूर थे?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरु किया था?
उत्तर : विनायक दामोदर सावरकर ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने ,
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
उत्तर : सैय्यद हैदर राजा ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2011
कांग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया प्रस्ताव का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : स्व-शासन सुनिश्चित करना ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?
उत्तर : सी.आर. दास ने,
UPPCS (Pre)
, 2011