- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
‘बापू: माई मदर’ शीर्षक संस्मरण किसने लिखा था?
उत्तर : मनुबहन,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘इंडिया विंस फ्रीडम’ पुस्तक किसकी आत्मकथा है
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पत्रकारों में से कौन महात्मा गांधी का जीवनीकार है?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ पुस्तक किसकी जीवनी है?
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘गोखले माई पोलिटिकल गुरु’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : एम.के. गांधी ने,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
‘हिंद स्वराज’ महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : गुजराती में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस वर्ष में एम.के. गांधी ने ‘हिंद स्वराज’ लिखी?
उत्तर : 1909 में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPUDA/LDA (Pre)
आजाद हिंद सरकार के निर्माण की घोषणा कब की गई?
उत्तर : 21 अक्टूबर 1943 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
आजाद हिंद फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
उत्तर : रंगून,
MPPCS (Pre)
, 2013
आजाद हिंद फौज दिवस’ किस तिथि को मनाया गया था?
उत्तर : 12 नवंबर 1945 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘जर्नी थ्रू दी किंगडम ऑफ अवध (इन दी इयर 1849-50)’ रिपोर्ट किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : डब्ल्यू. एच. स्लीमैन,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘टू इयर्स एट्थ मंथस एंड ट्वेन्टी-एट्थ नाइट्स’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : झुम्पा लाहिड़ी,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मधुबनी’ पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है?
उत्तर : 12 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन सितंबर 2 1946 को गठित अंतरिम सरकार में मंत्री नहीं थे?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
माउंटबेटन योजना आधार किसका बनी?
उत्तर : देश के विभाजन की,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
उत्तर : सारंगी,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस अधिनियम में से प्रथम बार गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में भारत सरकार अधिनियम 1935 को अस्वीकार किया था?
उत्तर : लखनऊ अधिवेशन 1936,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
बेगम समरु ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण कहाँ करवाया है?
उत्तर : सरधना में,
UPPCS (Mains)
, 2012
1802 की ‘बसई की संधि’ पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे?
उत्तर : अंग्रेज तथा बाजीराव,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?
उत्तर : जी.के गोखले,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने यह विचार किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?
उत्तर : कार्ल मार्क्स,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2012
अजीमुल्ला खां किसके सलाहकार थे?
उत्तर : नाना साहब के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था?
उत्तर : जयपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
उत्तर : हिंदू कॉलेज कलकत्ता (1817),
UPPCS (Pre)
, 2012
अंग्रेजी पत्र ‘इनडिपेंडेंट’ से कौन जुड़े थे
उत्तर : मोतीलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत का प्रथम ‘आधुनिक पुरुष’ किसे माना जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
राममोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी?
उत्तर : अकबर ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसने प्रमुख रूप से विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष किया और उसे कानूनी रूप से वैध बनाने में सफलता प्राप्त की?
उत्तर : ईश्वर चंद्र विद्यासागर,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंयक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
उत्तर : लॉर्ड डफरिन ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता एम-ए- अन्सारी ने की?
उत्तर : 42वें अधिवेशन मद्रास वर्ष 1927 में,
UPPCS (Pre)
, 2012
बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण कब दिया गया?
उत्तर : होम रूल आन्दोलन के दौरान (1916),
UPPCS (Mains)
, 2012
मुजफ्फर अहमद एस.ए. डांगे शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिए कैद किए गए थे?
उत्तर : कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र कांड (1924),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय कांग्रेस कहां पर उदारवादियों (नरम दल) एवं उग्रवादियों (गरम दल) दो भागों में विभाजित हो गई?
उत्तर : सूरत अधिवेशन 1907 (23वें अधिवेशन में) ,
UPPCS (Mains)
, 2012