- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
मुस्लिम लीग ने भारत के विभाजन की मांग का प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में किया था?
उत्तर : लाहौर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
15 अगस्त 1947 के बाद भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
उत्तर : गोवा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
MPPCS (Pre)
भारत के किस प्रांत में सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2010
कृषक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 23 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
14 जुलाई 1942 को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?
उत्तर : वर्धा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा वह कौन था?
उत्तर : कर्नल जेम्स टॉड,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत छोड़ो आंदोलन में जिन्ना कांग्रेस के प्रति अपनी ईर्ष्या के कारण अंग्रेजों के समीप आ गए उन्होंने किस समूह कांग्रेस के आंदोलन से दूर रहने को कहा?
उत्तर : मुस्लिम समुदाय से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संयोजक थी?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा मूलरूप से किस भाषा में लिखी?
उत्तर : गुजराती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘ए पैसेज टू इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : ई.एम. फोर्स्टर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मै अनीश्वरवादी क्यों हूं’ शीर्षक निबंध किसके द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : भगत सिंह द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
आजाद हिंद फौज के किस अधिकारी ने लाल किले पर चलाए गए मुकदमे का सामना नहीं किया?
उत्तर : मोहन सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2010
"भारत की खोज" नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
उत्तर : भूलाभाई देसाई,
UPPCS (GIC)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2012
दिल्ली के लाल किले में प्रसिद्ध आजाद हिंद फौज पर अभियोग किस वर्ष चलाया गया?
उत्तर : वर्ष 1945 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर : प्रेमचंद्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस एक ने भारत के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था का प्रस्ताव किया था?
उत्तर : कैबिनेट मिशन ने,
UPPCS (GIC)
, 2010
जियोग्राफिकल फैक्टर्स इन इंडियन हिस्ट्री" पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : के.एम. पणिक्कर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारतीय उपनिवेश के लिए प्रभुसत्ता संपन्न संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किसने ब्रिटिश युग की केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली तथा स्वतंत्र भारत की संसद के अध्यक्ष का पद संभाला?
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
MPPCS (Pre)
, 2010
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं
उत्तर : जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस राज्य में बौद्ध स्थल ‘ताबो मठ’ अवस्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘काबा’ क्या है?
उत्तर : मुस्लिम पवित्र स्थल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उत्तर : संविधान सभा,
MPPCS (Pre)
, 2010
14-15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि केंद्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिंदोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गया?
उत्तर : एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1946 में मेरठ में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
"भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज का शिशु था।" यह कथन किसका है?
उत्तर : आर. कोपलैंड,
UPPCS (GIC)
, 2010
1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलेक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्त्ता बना दिया गया। ऐसे विनियमन का कारण क्या था?
‘लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ करने की संस्तुति किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर : माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (GIC)
, 2010
बम्बई मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1861,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार अधिनियम 1935 किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?
उत्तर : साइमन कमीशन ,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को "गुलामी का अधिकार-पत्र" कहा था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?
उत्तर : रॉबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Mains)
, 2009
टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 में किस स्थान पर हराया था?
उत्तर : पोलीलुर में,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : सैयद अहमद खां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009