- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
सन् 2004 की सुनामी द्वारा भारत का कौन-सा तट सर्वाधिक दुष्प्रभावित हुआ था?
उत्तर : कोरोमण्डल तट,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह्न रेखा’ कहलाता है?
उत्तर : 82°30' पूर्वी,
UPPCS (Pre)
, 2013
शिवालिक पहाडि़यां किसका हिस्सा है?
उत्तर : हिमालय,
MPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
उत्तर : पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊंचाई के साथ-साथ किन कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है?
उत्तर : तापमान में गिरावट; वर्षा में बदलाव; मिट्टी का अनउपजाऊ होना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
नंदा देवी कहां स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पालघाट किनके मध्य स्थित है?
उत्तर : नीलगिरि और अन्नामलाई पहाडि़यां,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा दर्रा उत्तराखंड में अवस्थित है?
उत्तर : लिपुलेख,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
पालघाट दर्रा अवस्थित है
उत्तर : केरल राज्य में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस तट से भारत की औसत समुद्र तल नापा जाता है?
उत्तर : चेन्नई,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा द्वीप भारतीय तट रेखा के सुदूरवर्ती द्वीप की श्रेणी में आता है?
उत्तर : मिनीकॉय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
छत्तीसगढ़ की सीमा उभयनिष्ठ है
उत्तर : बिहार के साथ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन-सा है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
MPPCS (Pre)
, 2013
जनजातियों में कौन-सी केरल में पाई जाती है?
उत्तर : चेंचू,
UPPCS (Pre)
, 2013
टोडा एक जनजाति है, जो निवास करती है
उत्तर : नीलगिरि की पहाडि़यों पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सेंटिनेलीज जनजाति पाई जाती है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
जारवा जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में रहे, कहां के निवासी हैं?
उत्तर : अंडमान निकोबार,
UPPCS (Mains)
, 2013
गंगा नदी उदाहरण है
उत्तर : पूर्ववर्ती अपवाह का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस नदी के तह पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है?
उत्तर : अलकनंदा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सी नदी भ्रंशघाटी से होकर प्रवाहित होती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
उत्तर : गोदावरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सी नदी सर्वाधिक प्रदूषित है?
उत्तर : दामोदर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किशनगंगा एक सहायक नदी है
उत्तर : झेलम की,
UPPCS (J) Pre.
, 2013
लेह अवस्थित है
उत्तर : सिन्धु नदी के दाएं तट पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन एक मंदाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोविंद घाट,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई
उत्तर : अरबी भाषा से,
MPPCS (Pre)
, 2013
गोविन्द बल्लभ पंत सागर जलाशय स्थित है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
उत्तर : बिहार व उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2013
देश में एग्रो-इकोलॉजिकल क्षेत्र हैं
उत्तर : 20,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1960 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
कौन-सी आम की किस्म दशहरी एवं नीलम के क्रॉस से विकसित की गई है?
उत्तर : आम्रपाली,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस राज्य में केले का अधिकतम उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान है
उत्तर : 15%,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत का बीसवां परमाणु बिजली घर कौन-सा है?
उत्तर : कैगा (कर्नाटक),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान’ स्थित है
उत्तर : करनाल में,
UPPCS (Mains)
, 2013
परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है?
उत्तर : कलपक्कम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत में इस्पात कारखानों का कौन-सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात बनाए गए थे?
उत्तर : भिलाई-दुर्गापुर – भद्रावती,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है?
उत्तर : भद्रावती (शिवमोगा, कर्नाटक),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (2369 किमी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2013