- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
‘करनाल बंट’ एक बीमारी है
उत्तर : गेहूं की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बासमती चावल पकने के बाद लम्बे हो जाते हैं
उत्तर : लाइसिन एमाइलेज के कारण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
धान की उत्पत्ति हुई
उत्तर : दक्षिण-पूर्व एशिया में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्यों में धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : प. बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सी बासमती चावल की संकर प्रजाति है?
उत्तर : पूसा आर एच-10,
UPPCS (Mains)
, 2015
बेलाडीला खान किस खनिज से संबंधित है?
उत्तर : लौह अयस्क,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारत में सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है?
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अंतर्गत सबसे अधिक भूमि है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2015
ईडेन नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : दामोदर नदी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र 2011 का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘पीतांबरी एक प्रजाति है
उत्तर : सरसों की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
तलचर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
उत्तर : ओडिशा का,
MPPCS (Pre)
, 2015
कोयली (गुजरात) में स्थित तेल शोधक कारखाना आई.ओ.सी.एल. का उपक्रम है।
उत्तर : इसकी स्थापना अक्टूबर, 1965 में हुई थी,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
चना की फसल मे संभावना होती है
उत्तर : उकठा (विल्ट) रोग की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सब्जियों की खेती के लिए किया जाता है
उत्तर : ओलेरिकल्चर का अध्ययन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
फलों की खेती के लिए किया जाता है
उत्तर : पोमोलॉजी का अध्ययन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
वर्ष-भर बोई जाने वाली फसल है
उत्तर : मक्का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘करनाल बंट’ एक बीमारी है
उत्तर : गेहूं की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है?
उत्तर : साइटोकाइनिन,
UPPCS (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
आलू की फसल का एक बीमारी है
उत्तर : झुलसा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘भारतीय कृषि का इतिहास’ किसने लिखा?
उत्तर : एम.एस. रन्धावा,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व में सब्जियों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन-सा है?
उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘कंचन’ एक उन्नत किस्म है
उत्तर : आंवला का ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
हरित क्रांति नई कृषि व्यूह-रचना का परिणाम थी, जो 20वीं सदी में प्रारंभ की गई थी
उत्तर : सातवें दशक के दौरान,
UPPCS (Pre)
, 2015
‘सदाबहार क्रांति’ भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लायी गई
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक’ हैं
उत्तर : नॉर्मन ई. बोरलॉग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
राज्यों की मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए
उत्तर : आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
श्वेत क्रांति संबंधित है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत की सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Mains)
, 2015
अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक संयुक्त उपक्रम है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और
उत्तर : एन.टी.पी.सी. का,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
उत्तर : ऑटोमोबाइल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
तप्तपानी
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बिहार में डालमिया नगर (रोहतास) किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : सीमेंट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है
उत्तर : बिलिगिरि रंगा पहाड़ी पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा ध्वस्त-नगर (घोस्ट टाउन) नहीं है?
उत्तर : चरखारी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी ,
UPPCS (Mains)
, 2015