- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक’ हैं
उत्तर : नॉर्मन ई. बोरलॉग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों की मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए
उत्तर : आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कहां पर भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती हैं?
उत्तर : देव प्रयाग,
MPPCS (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष के अधिकांश समय में यमुना नदी मृत हो जाती है
उत्तर : दिल्ली और आगरा के मध्य,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में ‘यारलुंग सांगपों नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कौन-सी अनुसूचित जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
उत्तर : थारू ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्य में जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है?
उत्तर : हरियाणा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसको दक्षिण की गंगा कहा जाता है?
उत्तर : कावेरी को,
UPPCS (Pre)
, 2015
केरल का कुट्टानाड (या कुट्टानाडु) प्रसिद्ध है
उत्तर : भारत का न्यूनतम ऊंचाई वाला क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों के समूहों में से कौन एक तेलंगाना राज्य की सीमा बनाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2015
सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं
उत्तर : चार राज्यों की सीमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?
उत्तर : लेह,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाडि़यों से संलग्न नहीं है?
उत्तर : त्रिपुरा,
UPPCS (Mains)
, 2015
दूध गंगा नदी स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
कौन-सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?
उत्तर : गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी, महानदी, कृष्णा तथा कावेरी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
नहरों में से किसे दामोदर नदी से निकाला गया है?
उत्तर : ईडेन नहर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
UPPCS (Mains)
, 2015
सूरजकुण्ड झील अवस्थित है
उत्तर : हरियाणा में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जम्मू और कश्मीर में कौन-सी झील अवस्थित है?
उत्तर : अंचार झील (श्रीनगर),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
उत्तर : रूपकुण्ड झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
महादेव पहाडि़यां भाग है
उत्तर : सतपुड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भूपगढ़ चोटी स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा रेंज में,
MPPCS (Pre)
, 2015
माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली महिला थी
उत्तर : जंको ताईबी,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारत में ज्वालामुखी द्वीप है?
उत्तर : बैरेन द्वीप ,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में कौन कृष्णा डेल्टा एवं केप कमोरिन के मध्य स्थित है?
उत्तर : कोरोमंडल,
UPPCS (Pre)
, 2015
कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊंचाई कौन-सी है?
उत्तर : 455 मीटर,
UPPCS (Pre)
, 2015
बांधों में से कौन बेतवा नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : राजघाट बांध,
UPPCS (Pre)
, 2015
अंचार झील स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सेला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में कौन-सी मिट्टी बेसाल्ट लावा के अपक्षय से निर्मित हुई है?
उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है?
उत्तर : साइटोकाइनिन,
UPPCS (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
‘करनाल बंट’ एक बीमारी है
उत्तर : गेहूं की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
वर्ष-भर बोई जाने वाली फसल है
उत्तर : मक्का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
फलों की खेती के लिए किया जाता है
उत्तर : पोमोलॉजी का अध्ययन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सब्जियों की खेती के लिए किया जाता है
उत्तर : ओलेरिकल्चर का अध्ययन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
चना की फसल मे संभावना होती है
उत्तर : उकठा (विल्ट) रोग की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कोयली (गुजरात) में स्थित तेल शोधक कारखाना आई.ओ.सी.एल. का उपक्रम है।
उत्तर : इसकी स्थापना अक्टूबर, 1965 में हुई थी,
RAS/RTS (Pre)
, 2015