- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2004
अंकलेश्वर (जिला भरूच गुजरात) प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोल के भंडार के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
‘हाइड्रोजन विजन-2025’ संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
दुलहस्ती हाइड्रो पावर स्टेशन’ किस नदी पर अवस्थित है?
उत्तर : चिनाब,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
दक्षिणी भारत में उच्च कृषि उत्पादकता का क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु तट में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में जूट उद्योग मुख्यतः केंद्रित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
रामागुण्डम सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
फसलों में से किसे ‘हरित क्रांति’ का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में हुआ?
उत्तर : गेहूं,
UPPCS (Mains)
, 2004
हाल के वर्षों में औसत अखिल भारतीय तापीय प्लान्ट लोड फैक्टर (पी-एल-एफ-) परिवर्तित होता रहा है
उत्तर : 70-75 प्रतिशत के बीच,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है
उत्तर : साहिवाल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
तमिलनाडु के कुडनकुलम में रूस परमाणु रिएक्टर्स की कितनी इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है?
उत्तर : 06,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का संबंध किसके विकास से है?
उत्तर : राजमार्ग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई कम है?
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (Mains)
, 2004
उद्योगों में से भारत में प्राचीन उद्योग है/b>
उत्तर : सूती वस्त्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पिपरी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : जलविद्युत उद्योग ,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘डायमण्ड पार्क’ क्या हैं?
उत्तर : ये वे औद्योगिक केन्द्र हैं, जो हीरों, सिन्थेटिक जवाहरातों तथा आभूषणों के निर्माण और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए हैं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्हें जोड़ती हैं, वे हैं
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
पोखरन स्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कौन-सा एक बंदरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैं
उत्तर : इंदिरा प्वाइंट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के कितने राज्य हैं?
उत्तर : मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत की तट रेखा की कुल लम्बाई लगभग है
उत्तर : 7516.6 किमी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 220,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत के राज्यों में से किसे ‘भारत का कोहिनूर’ कहा जाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2003
कहा जाता है कि भारत में सिलिकॉन वैली स्थित है
उत्तर : बंगलुरु में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मेघालय की राजधानी है
उत्तर : शिलांग,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रें में कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
उत्तर : मंगोलायड,
UPPCS (Pre)
, 2003
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : सांग्पों,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?
उत्तर : अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?
उत्तर : महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है
उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)
, 2003
पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है
उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)
, 2003
इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?
उत्तर : काली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2010
किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर : बलुई दोमट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003