- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
शैल तंत्रें में से कौन भारत के कोयला निचयों (डिपॉजिट्स) का प्रमुख स्रोत है?
उत्तर : गोंडवाना तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
फसल का प्रकार जिसमें हवा से नत्रजन संचित करने की क्षमता होती है, है
उत्तर : दालें,
UPPCS (Mains)
, 2006
नर्मदा बचाओ आंदोलन किस बांध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?
उत्तर : सरदार सरोवर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत को तीन-चौथाई से अधिक कच्चा रेशम प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी उत्पादन की जाती है?
उत्तर : कर्नाटक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
चम्बल नदी पर कौन-सा बांध निर्मित है?
उत्तर : गांधी सागर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश से,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में सबसे पुराना तेल का भंडार कहां है?
उत्तर : डिगबोई, असम,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में नारियल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2006
लुनेज (जिला आनन्द) पेट्रोल उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कौन-सा मसाला भारत के ‘काला सोना’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : काली मिर्च ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
एच.बी.जे. पाइपलाइन द्वारा प्राकतिक गैस का परिवहन कहां से होता है
उत्तर : दक्षिणी बेसिन से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
बॉक्साइट का भंडार है
उत्तर : ओडिशा राज्य में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
राणा प्रताप सागर जलाशय अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है
उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कल्याण सोना एक किस्म है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?
उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2015
अधिकतम रेशम (सिल्क) सूत उत्पादित करने वाला राज्य है
उत्तर : कर्नाटक,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2017
हीराकुण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : महानदी,
MPPCS (Pre)
, 2005
कोच्चि तेल शोधन शाला है
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 2005
झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है
उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में कृषि को समझा जाता है
उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)
, 2005
लाइव स्टॉक फार्मिंग है
उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)
, 2005
एन्नोर (चेन्नई)
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है
उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी कम्पनी एल्युमिनियम नहीं बनाती?
उत्तर : टेल्को (TELCO),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं
उत्तर : मडुवाडीह में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उदयपुर को कहां जाता है
उत्तर : झीलों का नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Mains)
, 2005