- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
उत्तराखंड में उगाया जाने वाला अनाज ‘मंडुआ’ (कोदा) का निर्यात अधिकांशतः किस देश को किया जा रहा है?
उत्तर : जापान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत
उत्तर : अणु ऊर्जा है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
‘नीली क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : मत्स्य पालन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं
उत्तर : मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा किस एक का संयुक्त उपक्रम है?
उत्तर : रूस,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के किस राज्य की बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सीमेंट का मुख्य संघटक हैं?
उत्तर : चूना पत्थर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2006
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना का वर्ष है
उत्तर : 1974,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
किसे ‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : भारत का प्रथम अंटार्कटिक शोध केन्द्र,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
उत्तर : मैसूर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
उत्तर : अलांग,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की स्थिति किस नगर में है
उत्तर : आणंद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन की ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है
उत्तर : कम,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन ‘रेजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?
उत्तर : अरावली,
UPPCS (Mains)
, 2005
पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोसाई थान (तिब्बत),
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है
उत्तर : तट से 12 समुद्री मील तक,
UPPCS (J) Pre.
, 2005
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?
उत्तर : टोडा,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है
उत्तर : मुंडा,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Pre)
, 2005
संथाल जनजाति पाई जाती है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
पंजाब का मुख्य त्यौहार है
उत्तर : बैसाखी ,
UPPCS (Mains)
, 2005
हिन्दी के पश्चात कौन-सी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है?
उत्तर : बंगाली,
MPPCS (Pre)
, 2005
गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है
उत्तर : विश्व की पांचवी सबसे अधिक प्रदूषित,
UPPCS (Pre)
, 2005
धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Mains)
, 2005
पुलिकट झील स्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2005
तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?
उत्तर : नवंबर-दिसंबर,
MPPCS (Pre)
, 2005
चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है
उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है
उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कल्याण सोना एक किस्म है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?
उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2015
अधिकतम रेशम (सिल्क) सूत उत्पादित करने वाला राज्य है
उत्तर : कर्नाटक,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2017
हीराकुण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : महानदी,
MPPCS (Pre)
, 2005
कोच्चि तेल शोधन शाला है
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 2005