- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है
उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)
, 2007
जादुगुड़ा प्रसिद्ध है
उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
आम की बीजरहित प्रजाति है
उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?
उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)
, 2007
वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था
उत्तर : 3 प्रतिशत से कम,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है
उत्तर : कोटा में,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत में रबर उद्योग स्थित है
उत्तर : पणजी (गोवा) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में किसे ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं?
उत्तर : जयपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2007
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?
उत्तर : 167 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2007
उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय स्थित है
उत्तर : सोलन में,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारतीय चावल शोध-संस्थान स्थित है
उत्तर : कटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
जून माह में, कहाँ पर दिन की अवधि अधिकतम होगी?
उत्तर : दिल्ली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ कहां स्थित है?
उत्तर : निकोबार,
MPPCS (Pre)
, 2006
डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती हैं?
उत्तर : अफगानिस्तान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा,
MPPCS (Pre)
, 2006
उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ कुएं पाए जाते हैं?
उत्तर : तराई में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
लघु हिमालय स्थित है मध्य में
उत्तर : शिवालिक और महान हिमालय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
नाथू ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : सिक्किम में,
UPPCS (Pre)
, 2006
मुलिंग ला अवस्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2006
हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति
उत्तर : सबसे अधिक है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
देश के किस प्रदेश में सबसे अधिक जिले हैं?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2006
पुडुचेरी का क्षेत्र विभाजित पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्यों में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)
, 2006
मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?
उत्तर : अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है
उत्तर : मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPPCS (Pre)
, 2006
दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?
उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2006