- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा
उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)
, 2007
एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है
उत्तर : भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानांतरण में सहायता की?
उत्तर : गन्ने के प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन; गन्ने में शर्करा का अधिक होना; पेराई का अधिक लम्बा मौसम ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन-सा राज्य है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2015
इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है
उत्तर : सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?
उत्तर : गंग नहर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘वरुणा’ प्रजाति है
उत्तर : सरसों की,
UPPCS (Mains)
, 2007
जिप्सम की अधिक मात्र आवश्यक होती है
उत्तर : मूंगफली की फसल में,
UPPCS (Mains)
, 2007
अरहर का जन्म स्थान है
उत्तर : भारतवर्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2008
तुलबुल परियोजना का संबंध है
उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2007
बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है
उत्तर : चिनाब नदी,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2007
उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय स्थित है
उत्तर : सोलन में,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारतीय चावल शोध-संस्थान स्थित है
उत्तर : कटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किसे ‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : भारत का प्रथम अंटार्कटिक शोध केन्द्र,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
उत्तर : मैसूर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
उत्तर : अलांग,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की स्थिति किस नगर में है
उत्तर : आणंद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
महाकाली संधि में भारत और किस देश के मध्य है?
उत्तर : नेपाल,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘तीस्ता जल विद्युत परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य है
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
शक्तिमान-1 और शक्तिमान-2 आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस राज्य को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ताप विद्युत संयंत्र पारस अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तराखंड में उगाया जाने वाला अनाज ‘मंडुआ’ (कोदा) का निर्यात अधिकांशतः किस देश को किया जा रहा है?
उत्तर : जापान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत
उत्तर : अणु ऊर्जा है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
‘नीली क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : मत्स्य पालन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं
उत्तर : मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा किस एक का संयुक्त उपक्रम है?
उत्तर : रूस,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के किस राज्य की बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सीमेंट का मुख्य संघटक हैं?
उत्तर : चूना पत्थर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2006
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना का वर्ष है
उत्तर : 1974,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
जून माह में, कहाँ पर दिन की अवधि अधिकतम होगी?
उत्तर : दिल्ली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006