- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
हिमालय पर्यायवाची है
उत्तर : मध्य हिमालय का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कार्डामम पहाडि़यां जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं
उत्तर : केरल एवं तमिलनाडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2010
कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?
उत्तर : नामचा बरवा, कंचनजंगा, माउंट एवरेस्ट, नंदादेवी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है
उत्तर : पंजाब का भाग,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है
उत्तर : बिहार,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, कौन है?
उत्तर : गोमती ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 2008 में बिहार की कौन-सी नदी ने अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न की?/b>
उत्तर : कोसी,
MPPCS (Pre)
, 2008
उज्जैन नगर के तट पर अवस्थित है
उत्तर : क्षिप्रा नदी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य) सुमेलित है?
उत्तर : लोकटक-मणिपुर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील है?
उत्तर : पुलिकट,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है
उत्तर : दक्षिण-पश्चिम मानसून से,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
चेरापूंजी अवस्थित है
उत्तर : मेघालय राज्य में,
MPPCS (Pre)
, 2008
जब पुष्कर की पहाडि़यों में भारी वर्षा होती है, तो बाढ़ कहां आती है?
उत्तर : बालोतरा,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के कितने महीनों में होती है
उत्तर : चार महीनों में होती है,
UPPCS (Pre)
, 2008
तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वे हैं
उत्तर : उत्तरी-पूर्वी मानसून,
UPPCS (Pre)
, 2008
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मध्य प्रदेश में किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?
उत्तर : मुरैना,
MPPCS (Pre)
, 2008
गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 2008
45th BPSC (Pre)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसके उत्पादन में भारत में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : गेहूँ और गन्ना के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
राजस्थान की नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
शकर नगर चीनी का एक प्रमुख उत्पादक केन्द्र है
उत्तर : तेलंगाना में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत का सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है
उत्तर : लघु एवं वृहद परियोजनाओं से,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य क्या हैं?
उत्तर : कृषि उत्पादन बढ़ाना; बहु-फसली खेती द्वारा भूमि-उपयोग के प्रारूप को बदलना; भू-प्रबंधन का सुधार ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है?
उत्तर : बाण सागर,
MPPCS (Pre)
, 2008
‘बहार’ एक प्रसिद्ध प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के राज्यों को उनके कोयला उत्पादन का अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2008
मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है
उत्तर : असम में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्ष 2007-08 में विश्व में चाय के उत्पादन और उपभोग में भारत का स्थान रहा था
उत्तर : प्रथम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
ग्रीन गोल्ड किसकी किस्म है?
उत्तर : चाय ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है
उत्तर : ऊर्जा उत्पादन में,
UPPCS (Mains)
, 2008
उकाई प्रोजेक्ट निर्मित है
उत्तर : ताप्ती नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2008
नूनमाटी (गुहाटी) का तेलशोधक कारखाना अवस्थित है
उत्तर : असम राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2008
हीरा कुण्ड परियोजना अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जायकवाड़ी परियोजना पर अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
मंगला-भाग्यम्, शक्ति एवं ऐश्वर्या
उत्तर : बाड़मेर-सांचौर बेसिन में खोजे गए तेल क्षेत्र हैं ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008