- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
बरौनी तेल शोधक कारखाना बिहार में है। इसकी स्थापना 1964 में की गई थी
उत्तर : बिहार में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
14 एन.ई.एम.पी. ब्लॉक्स, 1. जे.वी. ब्लॉक्स, 2- नोमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम अन्वेषण से,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किसे आप कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : गारनेट (तामड़ा),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2010
तूतीकोरिन बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (GIC)
, 2010
टिड्डियां भारत में प्रवेश करती हैं
उत्तर : पाकिस्तान से,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
उत्तर : इलाहाबाद से हल्दिया तक ,
UPPCS (Mains)
, 2010
केयर्न एनर्जी का मुख्यालय है
उत्तर : स्कॉटलैंड में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
शस्य वानिकी का राष्ट्रीय शोध केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2010
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस’ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : नागपुर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2010
देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : इलाहाबाद-हल्दिया ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है
उत्तर : पटना में,
UPPCS (Mains)
, 2009
खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य ‘सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग’ द्वारा किया जा रहा है, जो स्थित है
उत्तर : भोपाल में,
UPPCS (Pre)
, 2009
बेल्लारी (कर्नाटक) में पाया जाता है
उत्तर : लौह अयस्क,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
पर्वतीय दर्रों का सही क्रम पश्चिम से पूर्व इस प्रकार है
उत्तर : शिपकी-ला, लिपुलेख, नाथू-ला, बोमडी-ला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है?
उत्तर : सैडल पीक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है
उत्तर : गोंड,
MPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत की जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?
उत्तर : नागा, टोडा,
UPPCS (Pre)
, 2009
हगरी सहायक नदी है
उत्तर : तुंगभ्रदा की,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है?
उत्तर : सतलज,
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में सर्वाधिक ऊंचाई वाला झरना कौन-सा है?
उत्तर : कुंचीकल झरना,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत के किस राज्य में फुलहर झील स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2009
उत्तरी-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 2009
देश की मिट्टियों में से किसे ‘स्वतः कृष्य मिट्टी’ कहा जाता है?
उत्तर : कपास की काली मिट्टी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वर्ष 2006-07 तथा 2009-10 के दौरान भारत में गेहूँ का उत्पादन
उत्तर : बढ़ा है,
UPPCS (Mains)
, 2009
कपास के रेशे प्राप्त होते हैं
उत्तर : बीज से ,
UPPCS (Mains)
, 2009
गन्ने में प्रजनन का कार्य किया जा रहा है?
उत्तर : कोयम्बटूर में,
UPPCS (Mains)
, 2009
किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक मेखला पाई जाती है?
उत्तर : हजारीबाग, गया और मुंगेर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारत में दालों की कमी है, परंतु प्रोटीन का नहीं
उत्तर : दालों की मांग की वरीयता है,
UPPCS (Pre)
, 2009
कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखण्ड ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मध्य प्रदेश में किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?
उत्तर : मुरैना,
MPPCS (Pre)
, 2008
गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 2008
45th BPSC (Pre)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसके उत्पादन में भारत में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : गेहूँ और गन्ना के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
राजस्थान की नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2008