- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
प्रतिरक्षा (असंक्राम्यता) का सर्वाधिक संबंध है
उत्तर : लिम्फोसाइट्स से
RAS/RTS (Pre)
, 1993
पोलियों का वायरस शरीर में प्रवेश करता है
उत्तर : दूषित भोजन तथा जल से
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है
उत्तर : ई.ई.जी. द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है
उत्तर : रक्तक्षीणता
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विटामिन 'D' का स्रोत है
उत्तर : सूर्य की किरणें
UPPCS (Pre)
, 1993
दुधारू पशुओ की बीमारियों में संक्रमणीय है
उत्तर : फुट एण्ड माउथ रोग, एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर तथा काउपॉक्स
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2003
इंसुलिन एक प्रकार का है
उत्तर : विटामिन
UPPCS (Pre)
, 1993
मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन है?
उत्तर : अंतःस्रावी ग्रंथि
MPPCS (Pre)
, 1993
गोवियालिस (घडि़याल) बहुतायत में पाया जाता है
उत्तर : गोदावरी नदी में
RAS/RTS (Pre)
, 1993
चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है।
उत्तर : ओम-मीटर,
MPPCS (Pre)
, 1993
चूना पत्थर का रासायनिक नाम है
उत्तर : कैल्शियम कार्बोंनेट
UPPCS (Pre)
, 1993
किसमें कार्बन मिलता है?
उत्तर : लिग्नाइट में
UPPCS (Pre)
, 1993
पृथ्वी का पलायन बेग है
उत्तर : 11.2 किमी/सेकंड
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारी जल एक प्रकार का
उत्तर : मंदक है।
UPPCS (Pre)
, 1993
जल में आसानी से घुलनशील है
उत्तर : अमोनिया
UPPCS (Pre)
, 1993
धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन सबसे उचित है
उत्तर : ऊपर उजला नीचे काला
UPPCS (Pre)
, 1993
भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते हुए जल से क्योंकि
उत्तर : भाप में गुप्त ऊष्मा रहती है
UPPCS (Pre)
, 1993
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
उत्तर : 6C147N158O16
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : पानी में चीनी का घुलना
38th BPSC (Pre)
, 1992
जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : भौतिक परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 1992
पाश्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें
उत्तर : दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है
38th BPSC (Pre)
, 1992
तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से
उत्तर : तांबे के
38th BPSC (Pre)
, 1992
जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है, तो उसका भार होता है
उत्तर : अपरिवर्तित
MPPCS (Pre)
, 1992
लकड़ी, लोहे व मोम के समान आकार के टुकड़ों को समान ऊँचाई से पृथ्वी पर गिराया जाता है तो पृथ्वी की सतह पर कौन पहले पहुँचेगा
उत्तर : सभी साथ-साथ पहुँचेंगें
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊँचाई से गिराने पर
उत्तर : लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगी
UPPCS (Pre)
, 1992
एक्स-रे की खोज की गई
उत्तर : डब्ल्यू. के. रॉन्टजेन
UPPCS (Pre)
, 1992
अगर किसी वस्तु को 8 किमी- प्रति सेकंड के वेग से अंतरिक्ष में फेका जाए तो क्या होगा?
उत्तर : वह वापस पृथ्वी पर आ गिरेगी
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन की स्याही निकलने लगती है।
उत्तर : वायुदाब में कमी के कारण
UPPCS (Pre)
, 1992
वस्तु की मात्र बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
उत्तर : घनत्व
UPPCS (Pre)
, 1992
पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक होता है
उत्तर : 4° सेल्सियस पर
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2008
‘रमन प्रभाव’ का प्रकाश की उन किरणों से सम्बंध है जो आर-पार जाती है
उत्तर : सभी पारदर्शी माध्यम के
RAS/RTS (Pre)
, 1992
जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर की प्रकृति होती है
उत्तर : अम्लीय
RAS/RTS (Pre)
, 1992
फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड
UPPCS (Pre)
, 1992
एक रंगीन टेलीविजन में तीन आधारभूत रंगों के मिश्रण से रंग बनते है, ये हैं।
उत्तर : लाल, हरा, तथा नीला
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हीमोग्लोबिन क्या है?
उत्तर : मानव रक्त में पाया जाने वाला पदार्थ
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में होता है
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड लेना व ऑक्सीजन छोड़ना
RAS/RTS (Pre)
, 1992
कौन सी बीमारी सबसे कम संक्रामक है?
उत्तर : पीलिया
MPPCS (Pre)
, 1992
किस विटामिन की कमी से खून का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है?
उत्तर : विटामिन 'K'
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भारी वाहनों में डीजल का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर : उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत की विशाल वन्य बिल्लियों में किसके बारे में कहा जाता है कि वह हाल में विलुप्त हो गई है
उत्तर : चीता
RAS/RTS (Pre)
, 1992