- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
एक किलोवाट घण्टा का मान होता है
उत्तर : 3.6 x 106 J
UPPCS (Pre)
, 2006
मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है
उत्तर : सिनकोना की छाल से
UPPCS (Pre)
, 2006
शहतूत का फल है
उत्तर : सोरोसिस
UPPCS (Mains)
, 2006
ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं।
उत्तर : AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2006
मछलियो में सामान्यतः श्वसन होता है
उत्तर : गलफड़ों द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत वर्ष में बड़े भंडार पाए जाते है।
उत्तर : थोरियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : प्लूटोनियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है?
उत्तर : धान
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
सोयाबीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है
उत्तर : राइजोबियम
UPPCS (Pre)
, 2006
स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी. एन. जी. में मुख्यतः उपस्थित है
उत्तर : मिथेन (CH4)
UPPCS (Pre)
, 2005
गैसोहाल है
उत्तर : एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं
उत्तर : पादप जीवाश्मों का
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कमरे को ठंडा किया जा सकता है
उत्तर : संपीडित गैस को छोड़ने से
47th BPSC (Pre)
, 2005
फिलोलॉजी
उत्तर : भाषा की संरचना एवं विकास इतिहास का अध्ययन
UPPCS (Mains)
, 2005
वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म है
उत्तर : अर्थवर्म
UPPCS (Mains)
, 2005
विकास के उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था
उत्तर : ह्यूगो-डी-व्राइज (Hugo De Vries)
UPPCS (Pre)
, 2005
सूर्य से उत्पन्न कॉस्मिक (ब्वेउपब) किरणों की विशेषताएं है
उत्तर : छोटी तरंगदैर्ध्य तथा उच्च आवेशित कण
UPPCS (Pre)
, 2005
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं, इसका कारण है
उत्तर : वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें निकालते है और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
निम्न जन्तु प्रायः रात्रिचर है
उत्तर : मच्छर, चमगादड़, उल्लू
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में एक रूपांतरित जड़ है
उत्तर : शकरकन्द
UPPCS (Mains)
, 2005
जब विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तब
उत्तर : ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
47th BPSC (Pre)
, 2005
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है
उत्तर : विद्युतमोटर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2007
लहसुन की अभिलक्षणिक गंध का कारण है
उत्तर : सल्फर यौगिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है
उत्तर : कोशित (Pupa)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है।
उत्तर : लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में
UPPCS (Mains)
, 2005
श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते है?
उत्तर : तंतु को गर्म करके
47th BPSC (Pre)
, 2005
‘अर्धचालक’ हैं
उत्तर : सिलिकॉन तथा जर्मेनियम
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वाधिक ऊर्जा किस विकिरण में होती है?
उत्तर : एक्स-रे
UPPCS (Mains)
, 2005
विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
उत्तर : यूरेनियम
47th BPSC (Pre)
, 2005
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर के विषय में सत्य है
उत्तर : 1. इसमें प्लूटोनियम, कार्बाइड एवं प्राकृतिक यूरेनियम कार्बाइड का मिश्रण ईंधन के रूप में प्रयोग होता है, 2. इसमें 200 मेगावाट से अधिक परमाणु विद्युत उत्पन्न की जाएगी
UPPCS (Mains)
, 2005
एनीमिया
उत्तर : लौह की म्लानता
UPPCS (Mains)
, 2005
टाइफाइड
उत्तर : आंतों को प्रभावित करता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एच.आई.वी. (HIV) रोग नहीं फैलता है
उत्तर : मच्छर के काटने से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
ए.आई.डी.एस. (एड्स) किस रोग का संक्षिप्त रूप है।
उत्तर : एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेन्सी सिन्ड्रोम
UPPCS (Pre)
, 2005
विटामिन ज्ञ की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : रक्त जमना
UPPCS (Pre)
, 2005
दंतक्षय का मुख्य कारण है
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
थैलेसीमिया के रोगी में शरीर निम्न के संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता
उत्तर : हीमोग्लोबिन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा रोग वैक्सिनेशन द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2005